उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने सपा के लिए दिखाया सॉफ्ट कॉर्नर, कहा- परिवार पॉलिटिकली एकजुट हो

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल यादव गुरुवार को सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी राय की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने आगरा पहुंचे थे. इस दौरान शिवपाल यादव सधे लहजे और सपा के प्रति नरम रुख अपनाते दिखे.

Etv Bharat
शिवपाल यादव

By

Published : Nov 3, 2022, 1:47 PM IST

आगराःप्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल यादव गुरुवार सुबह आगरा पहुंचे. यहां वो सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. सीपी राय की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि परिवार पॉलिटिकली एकजुट हो. इसके बाद शिवपाल यादव आगरा से इटावा के लिए रवाना हो गए.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव

गौरलतब है कि सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से पूरा यादव परिवार एकजुट है. बुधवार को आगरा पहुंचे प्रसपाअध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान जब पत्रकरों ने जब राजनीतिक रूप से परिवार के एकजुट होने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मैं भी यह चाहता हूं कि पॉलिटिकली पूरा परिवार एकजुट हो. हम आगामी चुनाव को लेकर देश और प्रदेश के बारे में सोच रहे हैं. इस दौरान मैनपुरी के उप चुनाव को लेकर कहा शिवपाल यादव ने कहा कि पॉलिटिकल मामला है. यह बाद की बात है कि, चुनाव कौन लड़ेगा और कौन नहीं लड़ेगा.

इस दौरान पत्रकारों ने शिवपाल यादव से समाजवादी पार्टी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा को लेकर भी सवाल किया. इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि मुझे इसको लेकर समय और प्रस्ताव दोनों का इंतजार है. लेकिन, जिस तरह से मीडिया के सवालों के जवाब देते समय शिवपाल यादव सधे लहजे और सपा के प्रति बेहतर रुख अपनाते दिखे. इससे राजनीतिक गलियारों कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, कंस वध की परंपरा निभा रही भाजपा सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details