आगराःप्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल यादव गुरुवार सुबह आगरा पहुंचे. यहां वो सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. सीपी राय की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि परिवार पॉलिटिकली एकजुट हो. इसके बाद शिवपाल यादव आगरा से इटावा के लिए रवाना हो गए.
गौरलतब है कि सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से पूरा यादव परिवार एकजुट है. बुधवार को आगरा पहुंचे प्रसपाअध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान जब पत्रकरों ने जब राजनीतिक रूप से परिवार के एकजुट होने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मैं भी यह चाहता हूं कि पॉलिटिकली पूरा परिवार एकजुट हो. हम आगामी चुनाव को लेकर देश और प्रदेश के बारे में सोच रहे हैं. इस दौरान मैनपुरी के उप चुनाव को लेकर कहा शिवपाल यादव ने कहा कि पॉलिटिकल मामला है. यह बाद की बात है कि, चुनाव कौन लड़ेगा और कौन नहीं लड़ेगा.