आगरा: जिले के जय प्लेस स्थित एक होटल में रविवार को 25 दिसंबर को आगरा से फतेहगढ़ साहिब जाने वाली श्रद्धांजलि यात्रा "सरहिंद पंजाब" का पोस्टर विमोचन किया गया. ‘सरहिन्द पंजाब’ अभियान फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा को आगरा किले से फतेहगढ़ साहिब 'सरहिन्द पंजाब' के चार दिवसीय आयोजन में जाने के लिए 25 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
सरहिन्द पंजाब यात्रा’ हिन्दू धर्म रक्षक गुरु गोविन्द सिंह जी और उनके चार वीर पुत्रों बाबा अजीत सिंह, बाबा जु़झारू सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फ़तेहसिंह के शहीदी दिवस पर 28 दिसम्बर को फतेहगढ़ सहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में मत्था टेक कर फतेहगढ़ साहिब की पवित्र भूमि से केन्द्र सरकार से आव्हान करेगी. अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष रवी दुबे ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी और उनके परिवार के बलिदान की अमिट स्मृतियों हेतु, भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य और जानकारी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए.
फाउंडेशन रखेगा सरकार के सामने सात सूत्रीय मांग
- बाल दिवस 14 नवम्बर की जगह गुरू गोविन्द सिंह जी के शहीद पुत्रों की स्मृति में 26 दिसम्बर को किया जाए.
- कक्षा 6 वीं से 8 वीं कक्षा तक के शैक्षिक पाठ्यक्रमों और सभी बोर्ड के पाठ्यक्रम में ‘चमकौर युद्ध’ को शामिल किया जाए.
- फतेहगढ़ साहिब से लेकर पटना साहिब तक एनएच-2 का नाम ‘माता गुजर कौर राजमार्ग’ किया जाए.
- गुरू गोविन्द सिंह जी और उनके परिवार का चरित्र 10वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी पाठ्यक्रमों व सभी बोर्ड में शमिल किया जाए.
- चमकौर तथा फतेहगढ़ साहिब ‘सरहिन्द पंजाब’ में अन्तराष्ट्रीय स्तर का स्मारक गुरूगोविन्द सिंह जी के चारो पुत्रों की स्मृति में बनाया जाए.
- भविष्य में कोई भी नया उपग्रह, लड़ाकू विमान, अथवा नए वैज्ञानिक अविष्कार का नामकरण गुरू गोविन्द सिंह के चारों शहीद पुत्र बाबा अजीत सिंह, बाबा जु़झारू सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फ़तेहसिंह के नाम पर किए जाने की मांग की.
- गुरू तेज बहादुर सिंह जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली मेट्रो के ‘राजीव चैक’ स्टेशन का नाम बदलकर ‘गुरूतेग बहादुर चैक’ किया जाए.