उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में श्रद्धांजलि यात्रा "सरहिंद पंजाब" का पोस्टर का किया गया विमोचन

आगरा में फतेहगढ़ साहिब जाने वाली श्रद्धांजलि यात्रा "सरहिंद पंजाब" का पोस्टर विमोचन किया गया. इस यात्रा को 25 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

Poster of Tribute Yatra Sirhind Punjab
"सरहिंद पंजाब" का पोस्टर का विमोचन

By

Published : Dec 14, 2020, 12:28 AM IST

आगरा: जिले के जय प्लेस स्थित एक होटल में रविवार को 25 दिसंबर को आगरा से फतेहगढ़ साहिब जाने वाली श्रद्धांजलि यात्रा "सरहिंद पंजाब" का पोस्टर विमोचन किया गया. ‘सरहिन्द पंजाब’ अभियान फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा को आगरा किले से फतेहगढ़ साहिब 'सरहिन्द पंजाब' के चार दिवसीय आयोजन में जाने के लिए 25 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

सरहिन्द पंजाब यात्रा’ हिन्दू धर्म रक्षक गुरु गोविन्द सिंह जी और उनके चार वीर पुत्रों बाबा अजीत सिंह, बाबा जु़झारू सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फ़तेहसिंह के शहीदी दिवस पर 28 दिसम्बर को फतेहगढ़ सहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में मत्था टेक कर फतेहगढ़ साहिब की पवित्र भूमि से केन्द्र सरकार से आव्हान करेगी. अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष रवी दुबे ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी और उनके परिवार के बलिदान की अमिट स्मृतियों हेतु, भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य और जानकारी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए.

फाउंडेशन रखेगा सरकार के सामने सात सूत्रीय मांग

  • बाल दिवस 14 नवम्बर की जगह गुरू गोविन्द सिंह जी के शहीद पुत्रों की स्मृति में 26 दिसम्बर को किया जाए.
  • कक्षा 6 वीं से 8 वीं कक्षा तक के शैक्षिक पाठ्यक्रमों और सभी बोर्ड के पाठ्यक्रम में ‘चमकौर युद्ध’ को शामिल किया जाए.
  • फतेहगढ़ साहिब से लेकर पटना साहिब तक एनएच-2 का नाम ‘माता गुजर कौर राजमार्ग’ किया जाए.
  • गुरू गोविन्द सिंह जी और उनके परिवार का चरित्र 10वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी पाठ्यक्रमों व सभी बोर्ड में शमिल किया जाए.
  • चमकौर तथा फतेहगढ़ साहिब ‘सरहिन्द पंजाब’ में अन्तराष्ट्रीय स्तर का स्मारक गुरूगोविन्द सिंह जी के चारो पुत्रों की स्मृति में बनाया जाए.
  • भविष्य में कोई भी नया उपग्रह, लड़ाकू विमान, अथवा नए वैज्ञानिक अविष्कार का नामकरण गुरू गोविन्द सिंह के चारों शहीद पुत्र बाबा अजीत सिंह, बाबा जु़झारू सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फ़तेहसिंह के नाम पर किए जाने की मांग की.
  • गुरू तेज बहादुर सिंह जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली मेट्रो के ‘राजीव चैक’ स्टेशन का नाम बदलकर ‘गुरूतेग बहादुर चैक’ किया जाए.

नगर में किए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

'सरहिन्द पंजाब यात्रा’ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब चार राज्यों से जुड़ें शहरों आगरा, फरह, मथुरा, कोसी, होडल, पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, राजपुरा, से गुजरकर फतेहगढ़ साहिब ‘सरहिन्द पंजाब’ पहुंचेगी. यात्रा 4 राज्यों के 17 शहरों और सैकड़ों गावों से होकर गुजरेगी. आगरा किले से 25 दिसंबर को आरम्भ होने वाली इस यात्रा का शुभारम्भ आगरा किला से होकर बिजलीघर, श्यामजी मंदिर, जिला चिकित्सालय, स्टेट बैंक क्रांसिग, कलैक्ट्रेट , धाकरान, नालबंद , राजामंडी, सेंट जाॅन्स, हरीपर्वत, सूरसदन, दीवनी से भगवान टाॅकीज चैराहे से गुरू का ताल गुरूद्वारा पर मत्था टेक अपने गंतव्य को रवाना होगी. आगरा किले से गुरूद्वारा गुरू का ताल तक नगर भर में यात्रा का भव्य स्वागत विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थाओं सहित बाजार कमेटियों, व्यापारियों व सभी धर्म प्रेमीयों द्वारा किया जायेगा.

स्काॅट करेगा बुलेट क्लब
बुलट मोटर साइकिल से लम्बी-लम्बी यात्रा करने वाले आगरा के जोशीले युवाओं का ‘बुलेट क्लब’ सरहिन्द पंजाब यात्रा की अगुवाई में स्काॅट करते हुए यात्रा के साथ आगे आगे चलेगा. बुलेट क्लब आगरा राइडर्स के सुमित सिंह और दीपक शर्मा के नेतृत्व में 11 सदस्य अपनी वेशभूषा में आगरा किले से फतेहगढ़ साहिब तक सरहिन्द पंजाब यात्रा की अगुवाई स्काॅट के रूप में करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details