उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Honeytrap Case Agra : लड़की के साथ तुम्हारी वीडियो अपलोड कर दी गई है..हनीट्रैप में फंसा पुलिसकर्मी - Agra latest news

आगरा में एक पुलिसकर्मी ने थाने में हनीट्रैप के मामले में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिसकर्मी के हनीट्रैप का शिकार हो गया, जिसमें उससे फर्जी आईपीएस बनकर 1 लाख की मांग की गई.

etv bharat
हनीट्रैप

By

Published : Jan 17, 2023, 12:23 PM IST

आगराःजिले में एक पुलिसकर्मी हनीट्रेप का शिकार हो गया. उससे एक फर्जी आईपीएस ने मामला निपटाने के एवज में 1 लाख की डिमांड कर डाली. बदनामी और मुकदमे से बचने के लिए पुलिसकर्मी ने फ्रॉड्स को पैसा भी ट्रांसफर किया, लेकिन लगातार पैसे की मांग होने पर पुलिसकर्मी ने थाना शाहगंज में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

हनीट्रैप का शिकार हुआ पुलिसकर्मी
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक पुलिसकर्मी ने आरोपियों के खिलाफ शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित की एफआईआर के अनुसार, पुलिस लाइन में तैनात हरीराम शर्मा के मोबाइल पर बीते 20 दिसंबर को अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसे उन्होंने रिसीव कर लिया. वीडियो कॉल पर दूसरी तरफ एक न्यूड गर्ल थी. उन्होंने तत्काल उस वीडियो कॉल को काट दिया. इसके अगले दिन पीड़ित पुलिसकर्मी के फोन पर अंजान नंबर से कॉल आया. उसने बताया कि तुम्हारी उस लड़की के साथ वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दी गयी है. उसे हटवाने के लिए 25 हजार देने होंगे. बदनामी के डर से हरीराम ने तत्काल 21 हजार 500 रुपये युवक द्वारा बताये गए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.

फर्जी आईपीएस ने की 1 लाख की मांग
पीड़ित पुलिसकर्मी हरीराम शर्मा की एफआईआर अनुसार यूट्यूब से वीडियो हटवाने के लिए रुपये देने के बाद अगले दिन उनके फोन पर एक पुलिस अधिकारी का कॉल आया. उसने अपने आप को दिल्ली में तैनात आईपीएस बताया. उसका कहना था कि तुम्हारे खिलाफ लड़की ने दिल्ली के द्वारिका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और उनसे मामला निपटाने के लिए पैसों की मांग की. इस बात पर पीड़ित पुलिसकर्मी डर गया. हरीराम ने भी अपने आप को आगरा पुलिस लाइन में तैनात बताया. इसके बाद फर्जी आईपीएस ने उन्हें कहा कि तुम स्टाफ के आदमी हो, इस नाते तुम 1 लाख दे दो. मामला थाना स्तर से ही रफा-दफा कर देंगे. इस बात पर विश्वास करके हरीराम ने पुनः 50 हजार रुपये फर्जी अधिकारी के बताये नंबर पर ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाबजूद पुलिसकर्मी से ब्लैकमेलिंग जारी रही.

सर्विलांस और साइबर की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही
इस मामलें में शाहगंज थाना प्रभारी समरेश सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ हैं. उसकी तहरीर पर साइबर क्राइम सहित अन्य धाराओं ने मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सर्विलांस और साइबर की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. उस फर्जी आईपीएस अधिकारी की भी तस्दीक की जा रही है. जल्द इस मामले का खुलासा कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details