आगरा:जिला प्रशासन और पुलिस ने जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर मंटोला और आजम पाड़ा क्षेत्र को रेड जोन में चिन्हित किया है. इन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. क्योंकि यहां पर संक्रमण का अधिक खतरा है. इसको लेकर आगरा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. लोगों को चिन्हित करके पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद करें.
आगरा: मंटोला और आजमपाड़ा में ड्रोन से होगी निगरानी
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस अब लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी. पुलिस अब मंटोला और आजम पाड़ा क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखेगी. साथ ही जहां लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं वहां पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लोगों को चिन्हित करके पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद करें.
मंटोला और आजमपाड़ा क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखेगी पुलिस.
लॉकडाउन तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इन क्षेत्रों में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी है. उन्हें सख्ती से लॉकडाउन पालन कराने के निर्देश दिए हैं. जहां भी भीड़ दिखे, वहां लोगों को चिन्हित करके तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं. इसके साथ ही लोगों को चिन्हित करें और उन्हें पांच -पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद भी करें, जिससे दूसरे लोगों को सबक मिले और वह लॉकडाउन का पालन करें.
बबलू कुमार,एसएसपी,आगरा