उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे कैंडिडेट की जगह परीक्षा दे रहे 2 मुन्नाभाई गिरफ्तार, जानें क्या है मामला - kuberpur dev college

आगरा में पुलिस टीम ने फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी समेत कुल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुन्ना भाई के कब्जे से 3 आधार कार्ड, 2 पहचान पत्र, 2 मोबाइल फोन व एक हजार बरामद हुए हैं.

ETV Bharat
2 मुन्ना भाई गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2022, 8:05 PM IST

आगरा.जिला के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित देव कॉलेज में पुलिस टीम ने दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी समेत कुल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आईसीएआर की परीक्षा में एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे अभियुक्त द्वारा परीक्षा देने की सूचना मुखबिर द्वारा एत्मादपुर पुलिस को मिली. इसके बाद थानाध्यक्ष एत्मादपुर अरुण कुमार वालियान पुलिस टीम के साथ कुबेरपुर स्थित कॉलेज पहुंचे. परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर निकल रहे अभियुक्त पंकज यादव को अरेस्ट कर लिया.

यह भी पढ़ें- मछली पालन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले कम्पनी डायरेक्टर की जमानत अर्जी खारिज


मुन्ना भाई के कब्जे से 3 आधार कार्ड, 2 पहचान पत्र, 2 मोबाइल फोन व एक हजार बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान पंकज यादव ने बताया कि अभ्यर्थी विजेंद्र सिंह ने अपने स्थान पर मुझे परीक्षा देने के लिए बिठाया था. इस काम के लिए 50 हजार एडवांस लिए थे. 40 चार लाख में बात तय हुई थी.

वहीं, विजेंद्र ने बताया कि पंकज ने मेरे नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगा लिया था और परीक्षा देने पहुंचा था. आगरा एत्मादपुर पुलिस ने संबंधिक धाराओं के तहत दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details