उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरखुरानी रोकने के लिए गांव-गांव पुलिस का पहरा - आगरा में जहरखुरानी

आगरा पुलिस जहरखुरानी के मामलों पर इन दिनों अलर्ट मोड पर है. पुलिस हर शादी समारोह में जाकर लोगों को जहरखुरानी के प्रति जागरूक कर रही है. साथ ही लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है.

गांव में पुलिस का पहरा.
गांव में पुलिस का पहरा.

By

Published : May 25, 2021, 2:23 PM IST

आगरा: इन दिनों शादी समारोह का सीजन चल रहा है. शमसाबाद क्षेत्र में होने वाली शादियां पुलिस के लिए अब चुनौती बन गई हैं. शादी समारोह में नशीली चाय पिलाकर लोगों से लूट की खबर आए दिन सामने आती रहती है. अभी दो दिन में दो गांव इस जहरखुरानी का शिकार हो चुका है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने पहल की है. पुलिस गांव-गांव जाकर शादी वाले परिवारों को ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए जागरूक कर रही है.

पुलिस चला रही अभियान
सोमवार को शमसाबाद क्षेत्र में जिन स्थानों पर शादी समारोह का आयोजन था. वहां पर पुलिस की टीम पहुंंची. अचानक से पुलिस की गाड़ियां देखकर लोगों में खलबली मच गई. पुलिस ने उन्हें बताया कि वे जहरखुरानी के बारे में लोगों को जागरूक करने आए हैं, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

शादी समारोह में शामिल सभी को जहरखुरानी से अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें अलर्ट रहने के लिए कहा गया. लोगोंं को बताया गया कि रात के समय ये गैंग बारातियों को टारगेट करते हैं. वे चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर बारातियों को पिला देते हैं. इसके बाद बेहोश होने पर सारा सामान लेकर फरार हो जाते हैं.

थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व बांगुरी व झार पुरा गांव में वर पक्ष के लोगों को नशीली चाय पिलाकर वारदात की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम का सहयोग लिया जा रहा है. इसी कारण लोगों को अब जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग जहरखुरानी का शिकार न हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details