आगरा: जिले की थाना पिनाहट पुलिस ने रविवार को ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ओवरलोड गिट्टी से भरे एक डंपर को संबंधित कागजात नहीं पाए जाने पर सीज कर दिया.
ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस सख्त, गिट्टी से भरा डंपर सीज - आगरा समाचार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर रही है. रविवार सुबह पुलिस ने एक ओवरलोड गिट्टी से भरे डंपर को संबंधित कागजात नहीं पाए जाने पर सीज कर दिया.
आगरा में ओवरलोड डंपर सीज
दरअसल, पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर जिले में पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. एसएसपी बबलू कुमार के आदेश पर ओवरलोड ट्रक और अन्य गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है. रविवार सुबह थानाध्यक्ष पिनाहट अमित कुमार ने आगरा-बाह मार्ग पर कस्बा भदरौली के पास वाहन चेकिंग के दौरान गिट्टी से भरे एक ओवरलोड डंपर को सीज कर दिया. पुलिस की कार्रवाई से माफिया और तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.