आगरा:हाल ही में एटा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन जिले में विस्फोटक पदार्थों को लेकर हरकत में है. सदर पुलिस ने सोमवार को बंद एक आंगनबाड़ी केंद्र पर छापा मारकर भारी मात्रा में आतिशबाजी का जखीरा पकड़ा है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
आतिशबाजी का जखीरा बरामद-
सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नामनेर इलाके में बंद एक आगनबाड़ी केंद्र में अवैध तरीके से आतिशबाजी का कारोबार किया जा रहा है. इस पर पुलिस ने छापेमारी की.
पढ़ें:- एटा: अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से कई मकानों में पड़ी दरारें, दहशत में लोग
स्थानीय लोगों ने कही ये बातें-
स्थानीय महिला ने बताया कि यहां पर पहले आंगनबाड़ी केंद्र चलती थी. अब वह बंद है. रविवार शाम को ही यहां आतिशबाजी लायी गयी होगी. स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां पर आतिशबाजी रखी गई है. यह गलत है. यदि शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी तरह हादसा हो जाता तो कॉलोनी में बहुत नुकसान होता. लोगों की जान को खतरा था.
पुलिस ने आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया है. कुछ लोग हिरासत में लिये गये हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
-मोहसिन खान, सीओ