आगरा: जिले के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र खतेना के रहने वाले एक युवक ने ट्विटर पर वीडियो वायरल कर अपने साथ मॉबलिंचिंग की घटना होने का आरोप लगाया है. जिसका पुलिस ने खंडन किया है. मामला किशोरी से छेड़छाड़ से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को जेल भी भेज दिया है. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार यह वीडियो गिरफ्तारी से बचने के लिये वायरल किया गया है.
युवक ने ट्वीट कर हिंदूवादियों पर लगाया मॉबलिंचिंग का आरोप, पुलिस ने किया खंडन - आगरा में युवक ने हिंदूवादियों पर लगाया मॉबलिंचिंग का आरोप
यूपी के आगरा में एक युवक ने ट्विटर पर वीडियो वायरल कर अपने साथ मॉबलिंचिंग की घटना होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कहा कि युवक ने यह वीडियो गिरफ्तारी से बचने के लिए वायरल किया है.
किशोरी से छेड़छाड़ का था मामला
यह मामला दो दिन पुराना 20 मई का है. पुलिस को जगदीशपुरा क्षेत्र के खतेना की रहने वाली एक किशोरी से बाजार से लौटते वक्त छेड़छाड़ की शिकायत की गयी थी, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके से एक आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया था. अभियुक्त सलमान की गिरफ्तारी के बाद सोशल साइट्स ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक युवक अपने साथ मॉबलिंचिंग की घटना होने की बात कहता नजर आ रहा था. साथ ही हिंदूवादी नेताओं पर घर में घुसकर मार-पीट करने का आरोप लगा रहा है. वीडियो में उसे गहरी चोट भी नजर आ रही है, जिससे खून बह रहा है. पुलिस ने इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए युवक द्वारा लगाए जा रहे मॉबलिंचिंग के आरोपों का खंडन किया है. वीडियो में दिख रहा युवक आरोपी सलमान का भाई है, जो इस वारदात में शामिल है. गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक ने वीडियो वायरल किया है.