आगराः ताजनगरी में शनिवार और रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा 30 केंद्रों पर होगी. परीक्षा दो-दो पालियों में होना प्रस्तावित है. शुक्रवार को पुलिस लाइन में एडीजी, आईजी और एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ पुलिस भर्ती को लेकर बैठक की. इस दौरान सॉल्वर गैंग पर नजर रखने पर चर्चा की गई.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से कॉलेज स्टाफ के साथ पुलिस मौजूद रहेगी. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. हर अभ्यर्थी को मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी और एचएफएमडी) से चेक किया जाएगा. यह देखा जाएगा कि किसी के पास नकल से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तो नहीं है. अगर कोई नकल करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस लाइन में एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार ने केंद्र प्रभारी निरीक्षकों के साथ बैठक की. उन्हें दिशा निर्देश दिए. आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि परीक्षा 3 जोन और 8 सेक्टर में बांटकर की जा रही है. केंद्रों पर पुलिस लगाने के साथ ही प्रश्न पत्र पहुंचाने और ओएमआर शीट को पुलिस लाइन में रखने के लिए भी पुलिस रहेगी.