आगरा: ताजनगरी में पुलिस की सख्ती के बाद भी हुक्का बार धड़ल्ले से चल रहे हैं. यहां किशोर और युवाओं को फ्लेवर्ड हुक्का से नशा कराया जा रहा है. शुक्रवार रात पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी के बाहर पंचवटी प्लाजा के बेसमेंट में हुक्का बार चल रहा था. हालांकि पुलिस के डर से हुक्का बार का बोर्ड हटा दिया गया था. इस हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी कर 10 युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि हुक्का बार संचालक फरार हो गया.
आगरा में हुक्का बार पर चला पुलिस का छापा, 10 युवक गिरफ्तार - police raid on hookah bar
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने हुक्का बार में छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 10 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं हुक्का बार संचालक मौके से फरार हो गया.
सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी के बाहर पंचवटी प्लाजा के बेसमेंट में हुक्का बार संचालित होने की सूचना पर छापेमारी की गई. यह हुक्का बार बरौली अहीर निवासी राघव राठौर का है, जो हुक्का बार में आने वाले किशोर और युवाओं को फ्लेवर्ड हुक्का परोसता है. इस पर ताजगंज पुलिस टीम ने शुक्रवार रात हुक्का बार में छापा मारा. छापेमारी में मौके पर दस युवक मिले, जो हुक्का पीने आए थे.
हुक्का बार में आए युवकों के नाम एमपीपुरा (ताजगंज) निवासी करन, तुलसी चबूतरा निवासी दीपक, अतुल, रवि राठौर, करभना निवासी विजय, बरौली अहीर निवासी अनुभव, धर्मेश वाटिका निवासी हर्ष सिंह, अमिता नगर निवासी शिवम्, विशाल और प्रशांत हैं. सभी को गिरफ्तार किया गया है. ताजनगरी पुलिस पहले भी हुक्का बार पर कार्रवाई कर चुकी है और हुक्का बार संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह अब इन्हें बंद कर दें. इसके बावजूद चोरी-छिपे ताजनगरी में तमाम जगह हुक्का बार संचालित हो रहे हैं.