आगरा: बाह कोतवाली क्षेत्र स्थित विष्णुपुरा गांव में सोमवार को अपराध और अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीणों को अपराध के प्रति जागरूक किया गया.
अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने ग्रामीणों संग की बैठक - आगरा अपराध समाचार
आगरा के बाह कोतवाली क्षेत्र स्थित विष्णुपुरा गांव में अपराध और अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण पाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा अगर गांव में अवैध शराब बनने की शिकायत मिली तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अपराध पर नियंत्रण के लिए ग्रामीण करें सहयोग
उपजिलाधिकारी बाह अब्दुलबासित, क्षेत्रधिकारी बाह प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक बाह विनोद कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई. उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बाह क्षेत्र का विष्णुपुरा गांव सबसे ज्यादा अवैध शराब और लुटेरों को शरण देने के मामले में मशहूर है. सर्वाधिक आपराधिक मुकदमे विष्णुपुरा के लोगों पर ही दर्ज हैं. क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से कहा पुलिस अकेले अपराध पर नियंत्रण नहीं कर सकती. यह तभी संभव हो पाएगा, जब गांव के लोग सहयोग करें, तभी अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है. अधिकारियों ने ग्रामीणों से गांव में अवैध शराब बनाने का काम बंद कर और अपराधियों को शरण न देने की अपील की.
उपजिलाधिकारी ने बैठक में शामिल लोगों को सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में बताया. जल्द ही गांव में श्रम विभाग द्वारा सभी नौजवानों और बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों से अवैध शराब बनाने का कार्य बंद करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा गांव में अगर अवैध शराब बनने की शिकायत मिली तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.