आगरा:सरकार माफियाओं पर लगाम लगाने की भरकस प्रयास कर रही है. हालांकि, माफियाओं का नेटवर्क इतना बड़ा है कि एक राज्य से दूसरे राज्य को सरकारी माल इधर से उधर भेजा जा रहा है. माफियाओं को पकड़े जाने का तनिक भी डर नहीं लगता है. जिले के कागरोल थाना क्षेत्र में 366 क्विंटल सरकारी चावल पकड़ा गया है.
आगरा: सरकारी राशन की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 366 क्विंटल चावल बरामद
यूपी के आगरा के थाना कागरोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरकारी राशन की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक गाड़ी से 366 क्विंटल सरकरी चावल पकड़ा है. यह सरकारी चावल बिक्री के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ताजा मामला खैरागढ़ विधानसभा के कागरोल थाने का है. पुलिस ने यहां से एक गाड़ी में 366 क्विंटल सरकरी चावल पकड़ा है. यह सरकारी चावल बिक्री के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने जांच की तो सरकारी चावल निकला. पुलिस ने सरकारी चावल को खैरागढ़ के सरकारी गोदाम में उतरवा दिया और ट्रक को खाली करके थाना कागरोल परिसर में खड़ा करवा दिया. चालक और परिचालक से पुलिस पूछताछ में 6 लोगों के नाम आए. 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर दिया.
इनके खिलाफ हुआ मकदमा दर्ज
मामले में राजेश गुप्ता, रजत रायपुरिया, शेरू उर्फ रामकिशन, सतीश गुप्ता, नीतीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन 6 लोगों में से राजेश गुप्ता का नाम सोमवार को जब्त किए गए 148 कट्टे राशन में भी सामने आया था. प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी विमल सिकरवार ने बताया कि इसमें 6 लोगों के खिलाफ थाना कागरोल में मुकदमा दर्ज किया गया है.