उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत, नई पोस्टिंग से पहले बीच रास्ते में तोड़ा दम - आगरा ताजा खबर

आगरा में एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हुई. सिपाही की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत
सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत

By

Published : Nov 24, 2021, 7:15 AM IST

आगरा: जिले में एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सिपाही विवेक कुमार तबादले के बाद ड्यूटी जॉइन करने फिरोजाबाद के लिए निकले थे. लेकिन अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने सिपाही के स्कूटर में टक्कर मार दी. जिससे सिपाही विवेक कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस खबर के बाद सिपाही के घर मे कोहराम मचा हुआ है.

तबादले के बाद ड्यूटी जॉइन करने निकला था सिपाही विवेक
एक सिपाही देर रात सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में सिपाही विवेक कुमार की जान चली गई. मृतक सिपाही विवेक कुमार का विगत दिनों पड़ोसी जिले फिरोजाबाद में तबादला हुआ था. जिसके बाद आगरा पुलिस ने उसकी रवानगी कर दी थी. सिपाही विवेक कुमार अपने स्कूटर से फिरोजाबाद के लिए निकले थे.

एत्मादपुर क्षेत्र के बुढ़िया के ताल के करीब हाईवे पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने सिपाही विवेक के स्कूटर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही विवेक कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. राहगीरों ने पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने सिपाही विवेक कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण टक्कर, कार चालक की मौत

सिपाही के घर में मचा कोहराम
इस दुर्घटना की सूचना पुलिस ने मृतक सिपाही विवेक कुमार के परिजनों को दे दी है. जिसके बाद सिपाही के घर मे कोहराम मचा हुआ है. विवेक कुमार 2011 बैच की भर्ती में पुलिस सेवा से जुड़े थे. लेकिन नई पोस्टिंग जॉइन करने से पहले जिंदगी ने उनका साथ छोड़ दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details