आगरा: जिले के थाना डौकी क्षेत्र में फर्जी कंपनी बनाकर लोन पास कराने का झांसा देने के मामले में पुलिस ने खुलासा हुआ है. शनिवार को पुलिस और साइबर सेल टीम ने धोखाधड़ी कर महिलाओं के समूह से रुपये हड़पने वाले को गिरफ्तार कर ठग कंपनी का पर्दाफाश किया है.
दरअसल, महापत थाना क्षेत्र निवासी निशा ने धोखाधड़ी होने का मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता ने बताया था कि सोमवीर नामक युवक निवासी डावर थाना फतेहपुर सीकरी उसके गांव आया था. उसने समूह बनाकर महिलाओं के नाम से पचास-पचास हजार रुपये का लोन पास कराने का आश्वासन दिया था. उसने झांसे में लेकर 12 महिलाओं का समूह बनाया और फाइल चार्ज के नाम पर 21 हजार रुपये एक अन्य महिला के खाते में ट्रांसफर करा लिए, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी लोन पास नहीं हुआ. जब महिलाओं को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो धोखाधड़ी करने वाले शख्स से संपर्क करने की कोशिश की गई. बाद में पता चला कि संबंधित नाम से कोई कंपनी नहीं है. उसके बाद थाना डौकी में मुकदमा दर्ज कराया गया था.