उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पुलिस ने गोवंश से भरे कंटेनर को पकड़ा, 28 जानवरों को भेजा गया गोशाला - ताजनगरी आगरा

आगरा में देर रात पुलिस ने गोवंश से भरे एक कंटेनर को पकड़ लिया है. थाना मलपुरा क्षेत्र के आगरा ग्वालियर रोड स्थित पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक गांव से भरा कंटेनर सैया की ओर से आ रहा है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

etv bharat
28 जानवरों को भेजा गया गोशाला

By

Published : Jan 29, 2022, 7:31 PM IST

आगराः जिले में देर रात पुलिस ने गोवंश से भरे एक कंटेनर को पकड़ लिया. पुलिस जानकारी के आधार पर कंटेनर का पीछा किया, तो चालक और परिचालक काफी दूर तक पुलिस को गुमराह करते हुए भागते रहे. लेकिन अपने को फंसता देख वे दोनों कंटेनर छोड़ फरार हो गये. पुलिस ने गायों को गोशाला में भेज दिया है.

राजस्थान और मध्यप्रदेश के रास्ते ताजनगरी आगरा में लगातार गोकशी के लिए गोवंशों की स्मगलिंग जारी है. देर रात ग्वालियर की ओर से आ रहे गोवंशों से भरे ट्रक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है. ड्राइवर और क्लीनर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक पीआरवी 0054 को रात 1 बजकर 2 मिनट पर ग्वालियर रोड से ट्रक नम्बर RJ 14 GN 3365 में भरकर गोवंशों की तस्करी कर आगरा लाने की सूचना मिली थी. हेड कांस्टेबल महेश कुमार ने चालक किशन कुमार के साथ ट्रक का पीछा किया. पुलिस को देखकर ट्रक चालक ने ट्रक को दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान हेमन्त द्वारा थाना मलपुरा पुलिस को सूचना दी गयी और ककुआ पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा मनोज चेरिटेबल ट्रस्ट के पास रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गयी. पुलिस को देख ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग निकले. पुलिस को ट्रक से 28 गोवंश मिले हैं. सभी को बुरी तरह ठूंस कर ट्रक पर लादा गया था और ट्रक को पालीथिन से ढक दिया गया था, ताकि किसी को शक न हो. गोवंशों को गोशाला भेजा गया है और ट्रक के मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 20 लाख की फिरौती के लिए ममेरे भाई ने किया था बच्चे का अपहरण, 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार

आपको बता दें कि आगरा के एक स्लाटर हाउस में लगातार अवैध रूप से गोवंशों का कटान हो रहा है. कई पुलिस चौकियां महीनेदारी के चलते कार्रवाई नहीं करती हैं. हिंदूवादियों को जब सूचना मिलती है तो उनके हस्तक्षेप से कार्रवाई हो जाती है. इस धंधे में लिप्त लोग कई बार पीछा करने पर पुलिस पर जानलेवा हमला तक कर चुके हैं. बीती रात जो ट्रक मिला है उसका एक नम्बर भी खुरच कर बदला गया था, ताकि उसे ट्रेस न किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details