उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बरहन पुलिस ने दो पशु चोरों को किया गिरफ्तार - आगरा में दो पशु चोर गिरफ्तार

यूपी के आगरा में पुलिस ने दो पशु चोरों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले लॉकडाउन में ही पुलिस ने चार शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया था. गैंग के पांच सदस्य अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

etv bharat
शातिर चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jun 11, 2020, 9:46 PM IST

आगरा: जनपद में विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पशु चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग अंतर्जनपदीय है.

एसपी पश्चिमी रवि कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. उस समय दो वाहनों में एक-एक पशु मौजूद थे. ये चोर पशुओं को चुरा कर ले जा रहे थे. चेकिंग के दौरान रोकने पर बरहन पुलिस पर इन पशु चोरों ने फायरिंग भी की. उस समय चार पशु चोरों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था. चोरों की निशानदेही पर गुरूवार को पुलिस ने दो पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया. कुल मिलाकर अब तक पुलिस ने इस मामले में 6 पशु चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोर के पास से तीन वाहन और दो गाय सहित चार भैंसों की भी बरामदगी की है.

चोरों पर 20-20 मुकदमे दर्ज

एसपी पश्चिमी रवि कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार पशु चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गैंग के पांच साथी फरार बताए जा रहे हैं. फरार चोरों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है. एसपी देहात ने बताया कि सभी पशु चोरों पर पहले से ही 20-20 मुकदमे अन्य थानों में दर्ज हैं. पकड़े गए चोर फिरोजाबाद, कासगंज, एटा और चिकसाना के रहने वाले हैं.

एसपी पश्चिमी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने सभी पशु चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस टीम का दावा है कि गैंग के फरार साथी भी जल्द गिरफ्तार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details