आगरा: जनपद में विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पशु चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग अंतर्जनपदीय है.
एसपी पश्चिमी रवि कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. उस समय दो वाहनों में एक-एक पशु मौजूद थे. ये चोर पशुओं को चुरा कर ले जा रहे थे. चेकिंग के दौरान रोकने पर बरहन पुलिस पर इन पशु चोरों ने फायरिंग भी की. उस समय चार पशु चोरों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था. चोरों की निशानदेही पर गुरूवार को पुलिस ने दो पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया. कुल मिलाकर अब तक पुलिस ने इस मामले में 6 पशु चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोर के पास से तीन वाहन और दो गाय सहित चार भैंसों की भी बरामदगी की है.