आगरा: फतेहपुर सीकरी में 20 नवंबर को हुई युवक की हत्या में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मारे गए युवक के भाई हरविलास ने फतेहपुर सीकरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. गिरफ्तार अभियुक्तों में रामहंस निवासी नगला रमले और ठकुरेन्द्र निवासी कराही थाना हैं.
ये था मामला
फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में 20 नवंबर को एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला था. उसकी पहचान राकेश पुत्र प्रताप सिंह निवासी नगला रमले थाना फतेहपुर सीकरी के रूप में हुई थी. मृतक के भाई हरविलास की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी. तीन दिन के अन्दर ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपियों को पकड़कर उन्हें जेल भेज दिया है.
पैसे के लेनदेन को लेकर की थी हत्या
अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक साल पहले राकेश का शराब पीने के बाद पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया था. तभी से अभियुक्त रामहंस राकेश से रंजिश मानता था और उसको ठिकाने लगाना चाहता था. रामहंस को पता चला कि राकेश अपनी चचेरी बहन की शादी के कार्ड बांटने खेरागढ़ गया है. अभियुक्त रामहंस ने अपने दोस्त ठुकेन्द्र और राकेश के साथ शराब पी. शराब के नशे में रामहंस ने राकेश के गले में दुपट्टे का फंदा डाला और उसकी हत्या कर दी . इसके बाद वे वहां से भाग गए.