आगरा:जिले मेंबीते 30 जुलाई को रामबाग से शिकोहाबाद जा रहे रिटायर्ड फौजी से अज्ञात कार सवार अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे. लूट के बाद अपराधिय़ों ने फौजी को कार से नीचे फेंक दिया था. ये घटना एत्मादपुर क्षेत्र के बुढिया का ताल के पास की थी.
आगरा : रिटायर्ड फौजी के साथ लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार - three crooks arrested in agra
यूपी के आगरा में बीते 30 जुलाई को हुई रिटायर्ड फौजी के साथ लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों के पास से लूटे हुए एक लाख 29 हजार रुपये, लूट में प्रयुक्त कार और तमंचा बरामद हुआ है.
वारदात के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी. सोमवार को क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधी संजीव, सतेंद्र और आकाश को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी मैनपुरी के रहने वाले हैं. तीनों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार, नम्बर प्लेट, तमंचे और लूट के एक लाख 29 हजार रुपये और पीड़ित का एटीएम व कैंटीन कार्ड बरामद हुआ है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ मौजूद अर्जुन नामक का युवक फरार है. अपराधियों ने जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि उनका काम लोगों को सवारी बनाकर उनकी जेब काट लेना था. हमारे गैंग में संजीव मशीन के रूप में काम करता था. संजीव ही जेब काटता था. संजीव पर दस हजार का इनाम भी है. घटना के बारे अपराधियों ने बताया कि फौजी को उन पर शक हो गया था तो उन्होंने जबरदस्ती उससे पैसे लूटकर उसे कार से नीचे फेंक दिया था. अभियुक्तों ने आगरा में इस तरह की कई वारदातें भी कबूल की हैं. इसके अलावा उन पर अन्य प्रदेशों में भी मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी ग्रामीण रवि कुमार का कहना है कि अभियुक्तों ने फौजी से लूट की घटना को अंजाम दिया था. फौजी का फोन एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक में फेंक दिया था. इसके बाद बदमाश सीसीटीवी से बचकर मैनपुरी वापस चले गए थे. फरार युवक अर्जुन की तलाश की जा रही है.