उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

आगरा के एत्माद्दौला के राकेश नगर में रविवार रात को की गई युवक धर्मवीर की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसका एक साथी फरार हो गया. मामले में परिजनों ने तीन लोगों को नामजद किया था.

युवक की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
युवक की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2022, 10:36 AM IST

आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के राकेश नगर में धर्मवीर की हत्या में वांछित मुख्य आरोपी खचेरा से पुलिस की सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, उसके पास से पुलिस को हथियार और बाइक भी बरामद हुई है.

आपको बता दें रविवार देर शाम को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के राकेश नगर में धर्मवीर उर्फ बाबू वांटेड की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. सरेआम हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, जिसमें मृतक के भाई द्वारा 3 लोगों के ऊपर हत्या का शक जताया गया था. जिनमें एक खचेरा उर्फ देवीचरण भी था.

पुलिस लगातार तीनों आरोपियों को तलाशने में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या में शामिल एक आरोपी कालिंदी बिहार क्षेत्र से कहीं जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-आगरा में हथियार के बल पर 12 लाख रुपये की लूट, मां और बेटा को बदमाशों ने बनाया बंधक

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात को कालिंदी विहार क्षेत्र में चेकिंग शुरू की गई. जिसमें एक युवक को देखकर रोकने के लिए कहा गया. लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा और फायरिंग करने लगा. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिस पर एक गोली युवक को लग गई और वह घायल हो गया.

जब उसके पास जाकर देखा तो उसने अपना नाम खचेरा उर्फ देवीचरण बताया. देवीचरण धर्मवीर की हत्या में मुख्य रुप से शामिल था. घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए उसे एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. और इसके पास से पुलिस को एक बाइक, अवैध हथियार और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details