आगरा:ताजनगरी के अछनेरा थाना पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए शातिर बावरिया गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान 31 दिसंबर 2019 को कस्बा अछनेरा में मेडिकल की दुकान में लूट करने की भी वारदात को कबूला है. फिलहाल पुलिस ने पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया है.
आगरा: बावरिया गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, सरगना बाप-बेटों पर था इनाम - five members arrested of bavaria gang in agra
आगरा के अछनेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बावरिया गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, एक कार और 22 हजार की नकदी बरामद हुई है.
पुलिस की गिरफ्त में बावरिया गिरोह के सदस्य.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी दक्षिणी बाईपास पर घटना करने की फिराक में घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. वहां एक कार खड़ी मिली, जिसके अंदर लाइट जल रही थी. पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी की और आवश्यक बल का प्रयोग कर कार से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, एक कार और 22 हजार की नकदी बरामद हुई है.