उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बावरिया गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, सरगना बाप-बेटों पर था इनाम - five members arrested of bavaria gang in agra

आगरा के अछनेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बावरिया गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, एक कार और 22 हजार की नकदी बरामद हुई है.

etvbharat
पुलिस की गिरफ्त में बावरिया गिरोह के सदस्य.

By

Published : Jan 25, 2020, 8:12 AM IST

आगरा:ताजनगरी के अछनेरा थाना पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए शातिर बावरिया गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान 31 दिसंबर 2019 को कस्बा अछनेरा में मेडिकल की दुकान में लूट करने की भी वारदात को कबूला है. फिलहाल पुलिस ने पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में बावरिया गिरोह के सदस्य.
दरअसल, शुक्रवार को पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बीती 31 दिसंबर को किरावली मेन बाजार में अछनेरा के मेडिकल स्टोर में तमंचे के बट पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. तभी से ही इन शातिर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे थे.

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी दक्षिणी बाईपास पर घटना करने की फिराक में घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. वहां एक कार खड़ी मिली, जिसके अंदर लाइट जल रही थी. पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी की और आवश्यक बल का प्रयोग कर कार से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, एक कार और 22 हजार की नकदी बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details