उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोख किराए पर रख वसूले पैसे, डिलीवरी का समय आया तो चुराया बच्चा

यूपी के आगरा जिले में 25 जनवरी को चोरी हुए ढाई माह के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. शनिवार को बच्चा चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में.

By

Published : Feb 2, 2020, 2:51 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 3:59 AM IST

आगराःछत्ता थाना अंतर्गत गूदड़ी मंसूर खान क्षेत्र में एक महिला के ढाई माह के बच्चे की चोरी होने का मामला सामने आया था. बताया जाता है कि बच्चे को झाड़-फूंक के बहाने से एक महिला उसे लेकर फरार हो गई थी. पुलिस ने छानबीन करते हुए बच्चे समेत महिला को बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला एक परिवार से बच्चा देने के बदले में पैसे ले रही थी.

जानकारी देते एसएसपी.

आरोपी महिला है दो बच्चों की मां
25 जनवरी को छत्ता थाना अंतर्गत गूदड़ी मंसूर खान क्षेत्र की एक महिला के बच्चे को झाड़-फूंक के बहाने दूसरी महिला लेकर फरार हो गई थी. पूछताछ में पता चला कि महिला के रिश्तेदार मुकेश के कहने पर आरोपी महिला ने बच्चे को चुराया था. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई आरोपी महिला मीना जिले के बाह की रहने वाली है और इसके दो बच्चे भी हैं. महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है.

मुंबई में मुलाकात हुई थी मुकेश और मीना की
पति के मरने के बाद मीना मुंबई जा पहुंची और मुकेश के साथ जान-पहचान हो गई. साथ ही दोनों लिवइन में रहने लगे. इस दौरान इन दोनों ने एक संतानहीन परिवार से खुद के गर्भवती होने की झूठी बात कह कर अपना बच्चा देने की बात कही. साथ ही बच्चा देने के नाम पर व्यक्ति से 10 हजार रुपये माह लेने लगे. नौ माह पूरे होने पर मुकेश ने अपने रिश्तेदार के बच्चे को चुराने की योजना बनाई.

इसे भी पढ़ें- आगरा: साढ़े तीन लाख नकद के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस ने किया भंडाफोड़
योजना के तहत महिला मुकेश के रिश्तेदार के घर पहुंची और बच्चे को झाड़-फूंक के बहाने से मुंबई लेकर चली गई. पुलिस को मामले की जानकारी होने पर महिला के मोबाइल की लोकेशन से आरोपियों पर शिकंजा कस लिया. इस दौरान महिला का साथी फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन आरोपी महिला और बच्चे को बरामद कर लिया गया. एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार, इस समय बच्चे की तबियत खराब है, जिसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं आरोपी मीना के मोबाइल से कई अन्य बच्चों की तस्वीरें भी मिली हैं, तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही सारे मामलों से पर्दा उठाया जाएगा.

Last Updated : Feb 2, 2020, 3:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details