उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस और जिला प्रशासन बनेगा बेसहारा बेटियों का सहारा, चलेगा अभियान - आगरा ताजा खबर

यूपी के आगरा के एसएसपी बबलू कुमार की मानवीय पहल से बेटियों को सहारा देने के लिए अभियान शुरू किया है. जिसमें फुटपाथ पर अकेले रहने वाली बच्चियों को शेल्टर होम में रखा जाएगा. इसके लिए एसएसपी ने जिला प्रशासन से भी बात की है.

पुलिस और जिला प्रशासन बनेगा बेसहारा बेटियों का सहारा
पुलिस और जिला प्रशासन बनेगा बेसहारा बेटियों का सहारा

By

Published : Oct 28, 2020, 5:10 PM IST

आगरा: जिले में एक बेसहारा बेटी के साथ हुई घटना के बाद अब पुलिस और प्रशासन अब बेटियों का सहारा बनेगा. एसएसपी बबलू कुमार ने इस बारे में जिला प्रशासन से बात की है. एसएसपी की मानवीय पहल से बेटियों को सहारा देने के लिए अभियान शुरू किया है. जिसमें फुटपाथ पर अकेले रहने वाली बच्चियों को शेल्टर होम में रखा जाएगा. जिससे न सिर्फ उनकी सुरक्षा होगी बल्कि उनको सम्मान से जीने का अधिकार भी मिल सकेगा.

जिले के कई बाजारों और चौराहों पर बेसहारा किशोरियां और युवतियां रहती है. उन्हें दरिंदो से सुरक्षित रखने और सम्मान से जीने का अधिकार देने के लिए उन्हें शेल्टर होम में रखने का एसएसपी आगरा ने निर्णय लिया है. ताकि, बच्चियों की सुरक्षा के साथ उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार भी मिल सके.

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बीते दिनों जिले में युवकों द्वारा किशोरी को नशे की गोलियां और शराब पिलाने की घटना हुई थी. इस घटना में किशोरी की मौत हो गई थी. इस मामले के बाद एसएसपी ने डीपीओ के साथ मिलकर ऐसी सभी बच्चियों को चिन्हित करके उन्हें आसरा देने की पहल की है. ताकि, उन्हें सुरक्षित रखने के साथ अच्छा खानपान और सम्मान मिल सके.

किशोरी की हत्या के बाद पुलिस की छानबीन में कई मानवीय पहलू सामने आए. इस पर ही एसएसपी बबलू कुमार ने डीएम प्रभु नारायण सिंह से बात की. बेसहारा बेटियों को सहारा देने के लिए अभियान चलाने की योजना बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details