आगरा:पोलैंड का टूरिस्ट अपने ग्रुप के साथ भारत घूमने के लिए 16 नवंबर को दिल्ली आया था. वहां से सोमवार को ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचा था. ताजमहल देखने आए पर्यटक शिल्पग्राम के गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट पर जा रहे थे. तभी अचानक से वह नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई.
आगरा: ताज महल में सेल्फी ले रहा पोलैंड का पर्यटक घायल - ताज महल
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज महल के पूर्वी गेट पर गोल्फ कार्ट में खड़े होकर सेल्फी ले रहा पोलैंड का टूरिस्ट गिरने से घायल हो गया. मौके पर मौजूद पर्यटन थाना पुलिस के दो जवानों ने एक निजी अस्पताल में घायल टूरिस्ट का इलाज कराया.
ताजमहल में पोलैंड का एक पर्यटक घायल
जानें क्या था पूरा मामला
- आगरा घूमने आया पोलैंड का टूरिस्ट ताजमहल के पूर्वी गेट के पास गिरने से घायल हो गया.
- अपने टूरिस्ट ग्रुप के साथ पोलैंड का टूरिस्ट आगरा घूमने के लिए आया था.
- गोल्फ कार्ट में खड़े होकर सेल्फी लेते समय पैर फिसल कर अचानक गिरने से घायल हुआ था.
- मौके पर मौजूद पर्यटन थाना पुलिस ने अस्पताल ले जाकर टूरिस्ट का इलाज कराया.
- जहां प्राथमिक उपचार के बाद पोलैंड के टूरिस्ट को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पोलैंड का टूरिस्ट गोल्फ कार्ट में खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. तभी उसका समय पैर फिसल गया और चलती गोल्फ कार्ट से गिर गया. अचानक गिरने से उसके सिर में गहरी चोट आई और वह घायल हो गया. मौके पर एंबुलेंस न मिलने पर थाना पर्यटन पुलिस के कांस्टेबल सुरेश कुमार और पंकज कुमार तत्काल घायल को लेकर फतेहाबाद रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद टूरिस्ट को छुट्टी दे दी गई.