आगरा: जर्मनी में आयोजित G-7 समिट में पीएम मोदी अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इटली के पीएम मारियो द्राघी को मार्बल इनले वर्क की टेबल टॉप भेंट की है. यह मार्बल टेबल टॉप आगरा में तैयार की गई थी. इसको लेकर सीएम योगी ने ट्वीट किया है, जिससे आगरा के मार्बल हैंडीक्राफ्ट से जुड़े हुए व्यापारियों और कारीगरों के चेहरे खिले हुए हैं. ईटीवी भारत ने मार्बल इनले टेबल टॉप के डिजाइन डायरेक्टर हिमांका शेखिया से एक्सक्लुसिव बातचीत की.
जानकारी देते हुए डिजाइन डायरेक्टर हिमांका शेखिया हिमांका शेखिया ने बताया कि यह टेबल टॉप लखनऊ में आयोजित समिट में प्रदर्शित की गई थी. जहां पर सीएम योगी ने इसे पसंद किया और जब पीएम मोदी को जर्मनी में आयोजित G-7 सम्मिट का न्योता मिला. तब सीएमओ कार्यालय के आदेश पर उन्होंने 15 जून-2022 को लखनऊ भेजा था, जिसे पीएम मोदी ने जर्मनी में इटली के पीएम को दिया है. इसमें भारत और इटली की झलक है. इससे आगरा के मार्बल इनले हैंडीक्राफ्ट को विश्व पटल पर नई पहचान मिल रही है.
यह भी पढ़ें-प्रयागराज हिंसा : मुख्य साजिशकर्ता से पूछताछ के बाद पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को रिमांड पर लिया
डिजाइन डायरेक्टर हिमांका शेखिया का कहना है कि डिजाइनिंग टीम ने 5 महीने की मेहनत के बाद मार्बल इनले टेबल टॉप को तैयार किया था. इस टेबल टॉप में भारत के मार्बल के साथ ही ब्राजील और इटली की मार्बल भी उपयोग की गई है. इसलिए इस टेबल टॉप में भारत और इटली की झलक दिखाई देती है. इस मार्बल इनले टेबल टॉप की सबसे बड़ी खासियत है कि यह हैंड मेड है. जबकि, इटली में लग्जरी मार्बल हैंडीक्राफ्ट का काम है, जो मशीन मेड है. इस मार्बल इनले टेबल टॉप में दुनिया में प्रसिद्ध आगरा की इनले वर्क कार्य किया गया है.
हिमांका शेखिया ने आगे बताया कि उनकी फैक्ट्री में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आ चुकी हैं. यहां से कई आइटम पसंद करके खरीद के ले गई थी. उन्होंने तब कई बिंदुओं पर चर्चा की और कई बिंदुओं पर उनका मार्गदर्शन किया था. इसी के आधार पर हमने अपने प्रोडक्शन में बदलाव किया है. हिमांका ने कहा कि पीएम मोदी को तमाम दुनिया के राजनेता फॉलो करते हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री को जो आगरा में बनी मार्बल इनले टेबल टॉप गिफ्ट की है. इससे आगरा के मार्बल क्राफ्ट कारोबार को और पहचान मिलेगी. आगरा का मार्बल इनले मार्बल हैंडीक्राफ्ट तेजी से और आगे बढ़ेगा.
वहीं, सीएम योगी ने मंगलवार दोपहर को एक ट्वीट किया, जिसमें सीएम योगी ने पीएम मोदी का हार्दिक आभार जताया. कहा कि, पीएम मोदी ने G-7 समिट में जर्मनी प्रवास के दौरान इटली के प्रधानमंत्री को आगरा निर्मित मार्बल इनले टेबल टॉप उपहार में देकर उत्तर प्रदेश की समृद्ध कारीगरी को वैश्विकता प्रदान की है. इसके बाद से आगरा के मार्बल हैंडीक्राफ्ट से जुड़े हुए व्यापारी और कारीगरों के चेहरे खिले हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप