आगरा: जिले के एत्मादपुर तहसील के सेमरा में बवाल, आगजनी और तोड़फोड़ के बाद अधिकारी गांव में दिन-रात डेरा डाले हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में कहीं किसी प्रकार की चूक न हो जाए इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पीएसी और पुलिस बल तैनात की गई है. पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ शांति बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण
एसपी देहात रवि कुमार की उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक का आयोजन गुरुवार देर शाम किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दोनों समुदाय के लोग पहुंचे और उच्च अधिकारियों के समक्ष अपना अपना दर्द बयां किया.
बीते मंगलवार की शाम तहसील क्षेत्र एत्मादपुर के गांव सेमरा में बवाल, आगजनी और तोड़फोड़ के बाद दूसरे दिन भी गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की टुकड़ियां दिखाई दे रहीं हैं.