आगरा: जिले में प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन संस्था फीस माफी की मांग कर रही है. संस्था का आरोप है कि तमाम स्कूल संचालक कोरोना काल की फीस जमा करने का अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. इसके विरोध में पापा संस्था के सदस्य दूसरे दिन भी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल बैठे रहे.
मांग पर डटी रहेगी संस्था
संपूर्ण जिलों में देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अभिभावकों की आर्थिक स्तिथि बिगड़ चुकी थी. जिसके चलते अभिभावक अपने बच्चों की फीस एकमुश्त जमा करने और स्कूल वालों की मांगों को पूरा करने में असमर्थ थे. भूख हड़ताल पर बैठे पेरेंट्स और पापा संस्था के सदस्यों ने बताया कि पिछले कई महीनों से स्कूल संचालक नए नए तरीकों से उत्पीड़न कर रहें हैं. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल खोलने की एडवाइजरी जारी की थी. तब से स्कूल संचालक ऑनलाइन क्लासेस हटाने की धमकी दे रहे हैं. संस्था के अध्यक्ष दीपक सरीन ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है़, लेकिन संस्था अपनी मांग को लेकर अडीग रहेंगी.