आगराः पड़ोसी देश पाकिस्तान से आई टिड्डी दल का हमला (Pakistan Locust Attack) इस साल भी ताजनगरी पर हो सकता है. हवा का रूख बदलने से यह आफत राजस्थान की सीमा से देश में एंट्री ले सकती है. जो किसानों की खेतों की खड़ी फसल को चट कर लेगी. टिड्डी दल को लेकर संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर आगरा का कृषि विभाग सतर्क हो गया है. जिले में टिड्डी दल (Locust Swarm) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. जिले के किसानों को आगाह किया जा रहा है कि वे सतर्क हो जाएं. क्योंकि, बीते साल टिड्डी दलों ने आगरा में भारी नुकसान किया था.
बता दें कि, टिड्डी दल के यूपी में संभावित हमले को लेकर कृषि निदेशक डॉ. एपी श्रीवास्तव ने बीते दिनों अलर्ट जारी किया है. टिड्डी दल से बचाव के लिए समुचित तैयारी करने के लिए सभी जिलों के उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए हैं. निर्देश में कहा गया है कि ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी और अन्य कार्मिकों के माध्यम से किसानों को जागरूक करें. इसके साथ ही टिड्डी दल से निपटने के लिए जरूरी रसायनिक दवाएं खरीद लें.
ब्लॉक स्तरीय टीमें कर रही जागरूक
जिला कृषि अधिकारी डॉ. राम प्रवेश ने बताया कि टिड्डी दल को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. किसानों को टिड्डी दल से बचाव की जानकारी दी जा रही है. ब्लॉक स्तरीय टीम गांवों में जाकर किसानों से संपर्क कर रही है. आगरा की सीमा से सटे पड़ोसी राज्य के जिला भरतपुर और धौलपुर के कृषि अधिकारियों से भी समन्वय किया जा रहा है. जिससे राजस्थान से टिड्डी दल के एंट्री लेने की और लोकेशन का सही पता चल सके. हवा के साथ तीन से चार दिन में राजस्थान से आगरा में टिड्डी दल आ सकता है.
इसे भी पढ़ें- ताजनगरी में टिड्डियों का हमला, जानिए शहर में कहां डाला डेरा