उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: वायु सेना ने पहुंचाया ऑक्सीजन कंप्रेशर, 1 मई से होगी आपूर्ति - आगरा समाचार

आगरा के टेढ़ी बगिया में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए नया प्लांट बनाया गया है. इसके लिए वायु सेना ने हवा से ऑक्सीजन तैयार करने वाले कंप्रेशर को अहमदाबाद से आगरा पहुंचा दिया है. इस प्लांट से एक मई तक ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

50 किलोग्राम का कंप्रेशर वायुसेना ने पहुंचाया आगरा.
50 किलोग्राम का कंप्रेशर वायुसेना ने पहुंचाया आगरा.

By

Published : Apr 29, 2021, 5:38 PM IST

आगरा: जिले के टेढ़ी बगिया में बने ऑक्सीजन प्लांट के लिए वायु सेना ने हवा से ऑक्सीजन तैयार करने वाले कंप्रेशर को अहमदाबाद से आगरा पहुंचा दिया है. जिसके बाद अब आगरा में ऑक्सीजन की किल्लत के जल्द दूर होने की उम्मीद है.

50 किलोग्राम का कंप्रेशर वायुसेना ने पहुंचाया आगरा.

खत्म होगा सांसों का संकट
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. ऑक्सीजन न मिलने से कोरोना के गंभीर मरीज दम तोड़ रहे हैं. जिसे देखते हुए निजी अस्पताल के संचालक, सीएमओ और प्रशासन को पत्र लिखकर कोविड सेंटर में ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग कर रहे थे. अब ये संकट एक मई से खत्म हो जाएगा.

वायु सेना ने पहुंचाया ऑक्सीजन कंप्रेशर

जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट के लिए अहमदाबाद (गुजरात) से कंप्रेशर असेंबल होकर वायु सेना के विमान के जरिए आगरा पहुंच गए हैं. कंप्रेशर के प्लांट पर पहुंचते ही हवा से ऑक्सीजन बनाने का काम शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही ताजनगरी को ऑक्सीजन की किल्लत से निजात मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: गुरुवार सुबह मिले 6240 नए मरीज, 266 की मौत

डीएम ने एयर फोर्स से मांगी थी मदद
आगरा में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए डीएम प्रभु नारायण सिंह ने भारतीय वायु सेना से मदद मांगी थी. उन्होंने कहा था कि भारतीय वायुसेना अहमदाबाद से प्लांट को चालू करने के लिए कंप्रेशर लाने में मदद करे. जिसके बाद एयरफोर्स ने मदद का आश्वासन देते हुए कंप्रेशर को बुधवार देर रात आगरा पहुंचा दिया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन : राज्यों की क्या हैं जरूरतें और कितने डोज का दिया ऑर्डर

इस प्लांट से जिले को 1400 से अधिक ऑक्सीजन के सिलेंडर मिल सकेंगे. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्लांट में हवा से ऑक्सीजन बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. 50 किलोग्राम का कंप्रेशर वायुसेना के विमान से प्लांट पर पहुंच गया है. 1 मई से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details