उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना के चलते 50वीं मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 967

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार देर शाम कोरोना के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं 10 नए कोरोना के मरीज भी पाए गए हैं. जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 हो चुकी है.

कोरोना के चलते बुजुर्ग की मौत
etv bharat

By

Published : Jun 8, 2020, 8:57 AM IST

आगरा: जिले में रविवार को एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई. अब तक आगरा में कुल 50 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. साथ ही रविवार देर शाम 10 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 967 हो चुकी है.

बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने रविवार देर शाम जिले के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जारी किया. आंकड़े के अनुसार 10 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही दयालबाग क्षेत्र के एक 64 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत की जानकारी दी. बुजुर्ग काफी दिनों से खून की कमी की बीमारी से पीड़ित था. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

7 दिनों में 8 संक्रमितों की मौत
शहरीय क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. पाए गए 10 मरीज जिले के लोहामंडी, न्यू ईदगाह कॉलोनी, शमशाबाद, रायभा (अछनेरा) बाग फरजाना, बोदला और पिनाहट से संबंधित हैं. पिनाहट क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं आगरा में पिछले सात दिनों में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details