उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, एक की हुई मौत

आगरा के शमसाबाद क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इन्हें लेने स्वास्थ विभाग की टीम जब पहुंची तो एक की मौत हो चुकी थी. दूसरे को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. जिस मरीज की मौत हुई है उसके परिजनों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.

agra
एंबुलेंस.

By

Published : May 18, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 1:12 PM IST

आगरा: विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और एक युवक को क्वारंटाइन के लिए आगरा भेज दिया गया. इसके बाद दूसरे मरीज को क्वारंटाइन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके गांव पहुंची तो पता चला कि उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया है.

ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव के युवक ने प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव के बुजुर्ग की जांच भी प्राइवेट लैब पर करायी गई और उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों ही इलाकों में पहुंची. संक्रमित युवक एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर था, उसे क्वारंटाइन किया गया. उसके बाद टीम ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के चितौरा गांव पहुंंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम को पहुंचने पर सूचना मिली कि 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है.

बुजुर्ग के शव को आगरा ले जाया गया. परिजनों को होम क्वारंटाइन करा दिया गया. पूरे गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि पूरे गांव को सैनिटाइज करा दिया गया है. शव को आगरा भेजा गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. टेकेंद्र कुमार ने बताया कि शमसाबाद क्षेत्र में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी. एक युवक क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details