आगरा: जिले में आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे-2 पर एत्मादपुर में सतौली कट के सामने रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आगरा: रोडवेज बस और पिकअप की जोरदार टक्कर, एक की मौत - आगरा समाचार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रोडवेज बस और मैक्स पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे-2 पर एत्मादपुर में सतौली कट के सामने फिरोजाबाद डिपो की बस फिरोजाबाद से आगरा की तरफ जा रही थी. इस दौरान रोडवेज बस ने डिवाइडर क्रॉस करके आगरा से टूंडला जा रहे मैक्स पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चालक तहसीन की मौके पर ही मौत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई. भिड़ंत की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े.
सूचना पर थाना एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि फिरोजाबाद उदयपुर की बस शनिवार देर रात तकरीबन 2:00 बजे फिरोजाबाद से आगरा के लिए चली थी. करीब 3:00 बजे बस ने डिवाइडर क्रॉस करते हुए आगरा से टूंडला जा रही मैक्स पिकअप को टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.