उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में ओमवीर सिंह बने शिक्षक संघ के अध्यक्ष - teachers union election of agra university

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें अलीगढ़ के ओमवीर सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है.

ओमवीर सिंह बने शिक्षक संघ के अध्यक्ष.
ओमवीर सिंह बने शिक्षक संघ के अध्यक्ष.

By

Published : Dec 21, 2020, 11:03 PM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार शाम को संपन्न हुआ. जिसका परिणाम सोमवार सुबह घोषित किया गया. अध्यक्ष पद पर अलीगढ़ के डॉ. ओमवीर सिंह ने जीत दर्ज की है. वहीं महासचिव के पद पर आगरा कॉलेज के डॉ. भूपेंद्र कुमार चिकारा विजयी हुए हैं. शिक्षक संघ के कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर आगरा कॉलेज के शिक्षकों ने कब्जा जमाया है.




विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का रविवार को मतदान था, जिसमें विश्वविद्यालय के 2 मंडलों के 8 जिलों के 39 एडेड कॉलेजों के 1250 शिक्षकों में से 1094 शिक्षकों ने मतदान किया. मतदान प्रक्रिया रविवार सुबह आधे घंटे की देरी से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. मतदान समाप्त होने के बाद मतों की मतगणना शुरू हुई. कुल 20 पदों और 51 नामों पर मतदान हुआ. काउंटिंग के लिए 100- 100 मतपत्रों का बंडल बनाया गया था. सोमवार सुबह चुनाव परिणाम घोषित किया गया.

यह रहे विजेता
चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. ओमवीर सिंह और निर्वतमान अध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज के बीच कांटे की टक्कर रही. पहले तीन चरण में डाॅ मुकेश भारद्वाज आगे रहे और उसके बाद ओमवीर ने बढ़त बना ली. यही स्थिति महासचिव पद पर भी रही. निर्वतमान महासचिव डॉ. निशांत चौहान तीन चरणों में अपने प्रतिद्वंदी डॉ. भूपेंद्र चिकारा से आगे रहे. वहीं चौथे चरण में डॉ. चिकारा ने बढ़त बनाई और जीत हासिल की.

कोषाध्यक्ष पद पर आगरा कॉलेज के डॉ. श्याम गोविंद सिंह को जीत मिली और महिला उपाध्यक्ष के रूप में बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज की डॉ. अनुराधा गुप्ता जीती. पुरुष उपाध्यक्ष डॉ. दिग्विजय पाल सिंह व डॉ. अमर कुमार धारीवाल जीते. न्यू कॉलेज के डॉक्टर संजय जैन संयुक्त सचिव बने और डॉ. निर्मला सिंह महिला संयुक्त सचिव के रूप में चुनी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details