उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आवलखेड़ा गांव के लोग कर रहे बस स्टॉप का इंतजार

By

Published : Jan 23, 2021, 9:23 PM IST

आगरा जनपद के आवलखेड़ा गांव में बस स्टॉप न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आवलखेड़ा गांव स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता है.

आवलखेड़ा गांव में बस स्टॉफ न होने से लोगों को हो रही परेशानी
आवलखेड़ा गांव में बस स्टॉफ न होने से लोगों को हो रही परेशानी

आगरा:ताजनगरी के आवलखेड़ा गांव में बस स्टॉप न होने से लोगों को कई परेशानियां हो रही हैं. आवलखेड़ा गांव आचार्य पं. श्रीराम शर्मा की जन्मस्थली है. देश भर में प्रसिद्ध गायत्री शक्तिपीठ स्थान इसी गांव में स्थित है. आवलखेड़ा में गायत्री शक्तिपीठ पर सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं. इस गांव में बस स्टॉप न होने से यहां आने वाले लोगों को कई परेशानियां होती हैं. आवलखेड़ा गांव आगरा-जलेसर मार्ग पर स्थित है. यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते-जाते हैं. आबादी की बात करें तो आवलखेड़ा गांव की आबादी लगभग 1,50,000 है.

आवलखेड़ा से प्रतिदिन यात्रा करने वाली छात्रा पूजा शर्मा का कहना है कि बस स्टॉप ना होने के कारण बस में चढ़ने में दिक्कत होती है. बस पर चढ़ते-उतरते समय फिसलने से चोट लग जाती है. व्यापारी संतोष राघव ने बताया कि काफी समय से यह समस्या बनी हुई है. व्यापार के उद्देश्य से आगरा जाने वाली बसों में बैठने के लिए काफी इंतजार करना होता है. बस के रुकने का कोई स्थान निर्धारित नहीं है, जिसके कारण आने-जाने में काफी समस्या होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details