उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रचना को रुखसार बनाकर धर्मांतरण की थी तैयारी, बंद कमरे में होने जा रहा था निकाह, पुलिस ने पकड़ा

आगरा में पुलिस ने धर्मांतरण का एक मामला पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 10:22 PM IST

आगरा: आगरा के यमुनापार स्थित पीलाखार क्षेत्र में शुक्रवार को एक मकान के बंद कमरे में हिंदू लड़की का धर्मांतरण कराकर निकाह कराने की तैयारी थी जब हिंदूवादी और क्षेत्रीय पार्षद को इसकी जानकारी मिली तो आरोपी युवक और हिंदू युवती दूल्हा दुल्हन की सजे धजे मिले. सूचना पर एत्मादउद्दौला थाना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बीते ​तीन माह पहले नोएडा से युवती को भगाकर ग्वालियर ले गया था. वहां किराए पर रह रहा था. यहां पर युवती का धर्मांतरण कराकर निकाह करने की तैयारी में था.

हुआ यूं कि पीलाखार क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय पार्षद विजय वर्मा को सूचना दी कि पड़ोसी के मकान में एक हिंदू युवती का निकाह मुस्लिम युवक से कराया जा रहा है. इस पर पार्षद मौके पर पहुंचे. मकान के एक बंद कमरे में युवक और हिंदू युवती मिले जो दूल्हा और दुल्हन की तरह कपड़े पहने थे. बंद कमरे में युवती के धर्मांतरण और निकाह की तैयारी थी. पूछताछ में युवक ने अपना नाम साहिल निवासी प्रकाशनगर बताया. युवती ने अपना नाम रचना उर्फ रुखसार बताया.

सूचना पर एत्मादउद्दौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. युवती ने पुलिस को बताया कि साहिल उसे नमाज पढ़ना सिखा रहा था. इसके साथ ही नॉनवेज बनाना और खिला भी बता रहा था. उसकी पहचान उजागर ना हो. इसलिए, नाम भी रचना से बदलकर रुखसार कर दिया. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना पर ले आई.

पुलिस की पूछताछ में साहिल ने बताया कि अपनी जान पहचान वाले के घर प्रकाश नगर से शुक्रवार सुबह ही लड़की लेकर आया था. चोरी छिपे लड़की से निकाह कर रहा था. कमरे में मौलवी के आने का इंतजार कर रहा था. निकाह से पहले युवती का धर्मांतरण भी करवाता यही वजह थी कि जब पार्षद मकान के कमरे में पहुंचे तो साहिल और हिंदू युवती दूल्हा-दुल्हन की तरह सजे धजे बैठे मिले.

अलीगढ़ की है युवती, नोएडा में रहता ​है परिवार
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वो मूलरूप से अलीगढ़ के नुमाइश मैदान की रहने वाली है. उसका परिवार नोएडा में रहता है. घरवाले मजदूरी करते हैं. वहां पर रहने वाला साहिल भी एक फैक्ट्री में काम करता था. 6 महीने पहले जान-पहचान हुई थी. करीब 27 अप्रैल को अपने परिवार को बिना बताए ही साहिल के साथ चली गई. दोनों ग्वालियर में रहे. साहिल तीन महीन से नॉनवेज खिला रहा था. नमाज पढ़ना भी सिखाया.

एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि युवती के परिजनों ने तीन महीने पहले नोएडा में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है. अभी दोनों का निकाह हुआ नहीं था. इस बारे में नोएडा पुलिस को सूचना दे दी है. डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि युवक और युवती से पूछताछ हो रही है, दोनों हिरासत में हैं. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद की दुबई की संपत्तियों का पता लगाने में जुटी यूपी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details