उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामी के साथ भांजे ने की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज - agra news

आगरा जिले के बासौनी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ रिश्ते में भांजा लगने वाले युवक ने छेड़छाड़ कर दी. महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ युवक ने मारपीट भी की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

मामी के साथ भांजे ने की छेड़छाड़
मामी के साथ भांजे ने की छेड़छाड़

By

Published : Sep 7, 2021, 12:28 PM IST

आगरा: जिले के बासौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी युवक ने महिला के घर पर तोड़फोड़ की और उसके साथ मारपीट भी की. पीड़िता की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी युवक रिश्ते में महिला का भांजा लगता है.

जानकारी के अनुसार, थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला का पति बाहर नौकरी करता है. घर में केवल वह और उसके ससुर रहते हैं. महिला का आरोप है कि रविवार शाम रिश्ते का भांजा अंकित त्यागी उसके घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. विरोध करने पर जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं युवक ने महिला के घर में तोड़फोड़ भी की.

घर में शोर-शराबा सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक अंकित त्यागी के खिलाफ धारा 354 (ख), 323, 452, 427, के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली: युवक को लड़की ने चप्पल से धुना, कर रहा था ये हरकत



इस संबंध में थानाध्यक्ष बासौनी दीपक चंद्र दीक्षित ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details