आगराःजिले में रमजान माह को लेकर लॉकडाउन का पालन करने की प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. रोजेदारों के सहरी और इफ्तार के लिए फल और सब्जी मंडियों को खुलवा दिया गया है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और लोग सुबह और शाम भीड़ न लगाएं इसके लिए अलग से फोर्स को भी तैनात किया जा रहा है.
आगराः रमजान में मिलेगा सहरी और इफ्तार का पूरा सामान
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रमजान माह को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. वहीं प्रशासन ने रमजान को लेकर सभी सब्जी मंडियों और फल मंडियों को खुलवा दिया है.
पुलिस प्रशासन सतर्क
ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए लॉकडाउन के बीच रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोगों की जरूरतों का ख्याल रखना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना बड़ी चुनौती की तरह है. ऑनलाइन डिलीवरी बॉय और सब्जी व दूध वालों में संक्रमण के बाद रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोगों को भीड़ लगाने से रोकना बड़ी चुनौती है.
सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि सभी सब्जी मंडियों और फल मंडियों को खुलवा दिया गया है. लगातार 12 घण्टे की शिफ्टों में पुलिस हर जगह ड्यूटी पर तैनात है. इसके बाद भी मिश्रित और अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों में सुबह शाम अतिरिक्त फोर्स बढ़ाया जाएगा. एसएसपी बबलू कुमार ने रमजान में मुस्लिम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी फील्ड की बजाए थाने में लगाने के निर्देश दिए हैं.