उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः रमजान में मिलेगा सहरी और इफ्तार का पूरा सामान

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रमजान माह को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. वहीं प्रशासन ने रमजान को लेकर सभी सब्जी मंडियों और फल मंडियों को खुलवा दिया है.

सहरी और इफ्तार का पूरा सामान.
सहरी और इफ्तार का पूरा सामान.

By

Published : Apr 25, 2020, 7:31 AM IST

Updated : May 29, 2020, 7:40 PM IST

आगराःजिले में रमजान माह को लेकर लॉकडाउन का पालन करने की प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. रोजेदारों के सहरी और इफ्तार के लिए फल और सब्जी मंडियों को खुलवा दिया गया है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और लोग सुबह और शाम भीड़ न लगाएं इसके लिए अलग से फोर्स को भी तैनात किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन सतर्क
ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए लॉकडाउन के बीच रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोगों की जरूरतों का ख्याल रखना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना बड़ी चुनौती की तरह है. ऑनलाइन डिलीवरी बॉय और सब्जी व दूध वालों में संक्रमण के बाद रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोगों को भीड़ लगाने से रोकना बड़ी चुनौती है.

सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि सभी सब्जी मंडियों और फल मंडियों को खुलवा दिया गया है. लगातार 12 घण्टे की शिफ्टों में पुलिस हर जगह ड्यूटी पर तैनात है. इसके बाद भी मिश्रित और अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों में सुबह शाम अतिरिक्त फोर्स बढ़ाया जाएगा. एसएसपी बबलू कुमार ने रमजान में मुस्लिम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी फील्ड की बजाए थाने में लगाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details