आगराः ताज नगरी में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और शिया यूथ वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में पुष्प वर्षा की गई. इनका मानना है कि आरएसएस और शिया मुसलमान राष्ट्र के प्रति हमेशा से समर्पित रहे हैं.
आगरा में आरएसएस के पथ संचलन पर शिया मुस्लिमों ने बरसाए फूल. पुष्प वर्षा कार्यक्रम के आयोजक सैयद जफर रिजवी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण, समाज और देश सेवा का पर्याय संगठन है. इस संगठन के पथ संचलन पर शिया युवकों द्वारा पुष्प वर्षा कर राष्ट्र निर्माण में उनके भी योगदान को नकारा नहीं जा सकता.
पढ़ेंः-32 साल बाद आगरा में होगा ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन
उन्होंने कहा कि शिया मुसलमानों का इतिहास ही बलिदान से शुरू होता है. पथ संचलन के मौके पर आरएसएस के साथ जुड़कर शिया मुस्लिम युवक राष्ट्र के प्रति अपने बलिदानी होने के जज्बे को पेश कर रहे हैं.
मुस्लिम महिलाओं ने भी किया पुष्प वर्षा
वहीं दूसरी ओर मुस्लिम महिलाओं ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन के कार्यक्रम पर पुष्प वर्षा की. रूबी रिजवी ने बताया कि देश सेवा से और देश प्रेम से ताल्लुक रखने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से मुस्लिम महिलाएं प्रभावित हैं. इसिलिए वे उनके पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर रही हैं.