उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाईचारे की मिसाल: RSS के पथ संचलन पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल

उत्तर प्रदेश के आगरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पथ संचलन के कार्यक्रम पर मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा कर भाईचारे की मिसाल पेश की.

rss path sanchalan in agra.

By

Published : Oct 8, 2019, 6:21 PM IST

आगराः ताज नगरी में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और शिया यूथ वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में पुष्प वर्षा की गई. इनका मानना है कि आरएसएस और शिया मुसलमान राष्ट्र के प्रति हमेशा से समर्पित रहे हैं.

आगरा में आरएसएस के पथ संचलन पर शिया मुस्लिमों ने बरसाए फूल.

पुष्प वर्षा कार्यक्रम के आयोजक सैयद जफर रिजवी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण, समाज और देश सेवा का पर्याय संगठन है. इस संगठन के पथ संचलन पर शिया युवकों द्वारा पुष्प वर्षा कर राष्ट्र निर्माण में उनके भी योगदान को नकारा नहीं जा सकता.

पढ़ेंः-32 साल बाद आगरा में होगा ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन

उन्होंने कहा कि शिया मुसलमानों का इतिहास ही बलिदान से शुरू होता है. पथ संचलन के मौके पर आरएसएस के साथ जुड़कर शिया मुस्लिम युवक राष्ट्र के प्रति अपने बलिदानी होने के जज्बे को पेश कर रहे हैं.

मुस्लिम महिलाओं ने भी किया पुष्प वर्षा
वहीं दूसरी ओर मुस्लिम महिलाओं ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन के कार्यक्रम पर पुष्प वर्षा की. रूबी रिजवी ने बताया कि देश सेवा से और देश प्रेम से ताल्लुक रखने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से मुस्लिम महिलाएं प्रभावित हैं. इसिलिए वे उनके पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details