आगराःकेंद्र सरकार ने देश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगा दी. इसी क्रम में आगरा नगर निगम ने 4 दिन तक प्लास्टिक के खिलाफ अभियान भी चलाया. इसके बावजूद भी लोग प्लास्टिक का उपयोग कम नहीं कर रहे हैं. सब्जी मंडी हो या बाजार सभी में दुकानदार और ग्राहक खुलेआम प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं.
इसे देखते हुए अब नगर निगम ने जन जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की है. जिससे लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा. साथ ही जनता का भी कहना है कि, प्लास्टिक मुक्त आगरा तभी बनाया जा सकता है, जब जनता जागरुक हो और साथ ही जिम्मेदार विभाग की ओर से प्लास्टिक के उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें.
सिंगल यूज प्लास्टिक में शामिल हैं 19 तरह के प्लास्टिक उत्पाद
बता दें, कि सिंगल यूज प्लास्टिक में 19 तरह के प्लास्टिक उत्पाद शामिल हैं. प्लास्टिक कैरी बैग, पॉलीथिन, प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बर्ड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, थर्माकोल, प्लास्टिक की प्लेट, प्लास्टिक कप, मिठाई के डिब्बों को रैप करने वाली फिल्म, सिगरेट का पैकेट, कटलरी, कांटे, चम्मच और चाकू समेत अन्य तमाम उत्पाद हैं. गौतलब है कि ये सब पॉलिथीन पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रही है.
पढ़ेंः 'छोड़ो पॉलीथीन पकड़ो थैला' का मेरठ की जनता ने लिया संकल्प
हमें बदलनी होगी अपनी आदत
युवा अनिल शर्मा का कहना है कि प्लास्टिक सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. और इस पर रोक लगाई जाना सरकार का अच्छा कदम है. लेकिन इसके लिए हमें अपनी आदत में बदलाव करना होगा. हमें खुद बाजार जाते समय घर से थैला लेकर जाना होगा. यदि हम ऐसा करेंगे तो दुकानदार भी हमें पॉलिथीन नहीं देगा. हम थैला लेकर नहीं जाएंगे तो दुकानदार की मजबूरी सामान को पॉलिथीन में देने की बन जाएगी. इसलिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है.