उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: तीन सप्ताह में 400 से ज्यादा गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- जारी रहेगी लड़ाई

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार को पुलिस ने 141 वांछितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हालांकि आरोपियों की धरपकड़ का यह अभियान पिछले तीन हफ्ते से चलाया जा रहा है.

वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी.

By

Published : Jul 21, 2019, 8:53 PM IST

आगरा:ताजनगरी में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तीसरे सप्ताह में अब तक 400 वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी का आंकड़ा पार किया जा चुका है. पहले सप्ताह में 195 , दूसरे में 116 और रविवार को 141 वांछितों और वारंटियों को पुलिस ने जेल भेजा है.

141 वांछितों और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी अभियान में 141 वांछित और वारंटी गिरफ्तार

  • नवागत एसएसपी बबलू कुमार ने चार्ज लेने के बाद वारंटियों और वंचितों को जेल भेजने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए थे.
  • एसएसपी बबलू कुमार के आदेश के बाद आगरा पुलिस हरकत में आ गई और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई.
  • रविवार को 141 वांछितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया.
  • इस अभियान में अब तक कुल 442 लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं.

21 जुलाई की रात को वारंटियों और वांछितों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया गया. इसमें कुल 141 वारंटियों और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. नगर क्षेत्र में 66, ग्रामीण पूर्वी क्षेत्र में 25, ग्रामीण पश्चिमी क्षेत्र में 50 अपराधियों को पकड़ा गया है. अपराध के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details