आगरा:जनपद के विधानसभा बाह के बटेश्वर और कल्याणपुर भरतार गांव के मध्य यमुना नदी पर विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह के प्रयास से 4 करोड़ 54 लाख की लागत से पैंटून पुल का निर्माण किया जाएगा. सालों से पैंटून पुल निर्माण की चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है. जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
बाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर के दूसरी तरफ यमुना नदी के पानी से चारों तरफ घिरी ग्राम पंचायत कल्याणपुर भरतार इन दोनों गांव में सैकड़ों की बसी ग्रामीणों की आबादी को गांव तक पहुंचने के लिए कोई संसाधन नहीं था. इन गांव को जाने के लिए मात्र एक ही सहारा था. यमुना नदी को पार करने के लिए नाव, महिला, बूढ़ा, बच्चा कोई हो गांव पहुंचना है तो न भी चलानी पड़ती थी.
बारिश के दिनों में यमुना नदी में बाढ़ आने के बाद लोगों को गांव में ही कैद होकर रहना पड़ता था. बाजार जाने के लिए यमुना नदी को नाव से पार करने के लिए जान जोखिम में डालकर आवागमन होता था. कई वर्षों से ग्रामीण बटेश्वर और कल्याणपुर भरतार के मध्य जनप्रतिनिधियों से पेंटून पुल की मांग कर रहे थे. लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समस्या के बारे में अवगत कराते हुए पेंटून पुल बनाए जाने की मांग की थी. जिस पर सरकार ने विधायक के प्रस्ताव पर संज्ञान लिया.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पैंटून पुल के लिए स्थान का निरीक्षण किया गया. प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग राज्य योजनातंर्गत ग्राम बटेश्वर और कल्याणपुर भरतार के बीच पेंटून बनाने के लिए मुख्य अभियंता आगरा क्षेत्र लोक निर्माण विभाग को पत्र जारी कर जल्द कार्य शुरू कराने की अनुमति दी गई है.