उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना नदी पर पैंटून पुल बनने के लिए 4.54 करोड़ रुपये मंजूर

आगरा में बटेश्वर के घाट स्थिति यमुना नदी पर 454.74 लाख की लागत से पैंटून पुल बनेगा. विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह के प्रयास से ये निर्माण कार्य किया जाएगा. इससे बटेश्वर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

पुल निर्माण.
पुल निर्माण.

By

Published : Nov 21, 2021, 8:57 AM IST

आगरा:जनपद के विधानसभा बाह के बटेश्वर और कल्याणपुर भरतार गांव के मध्य यमुना नदी पर विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह के प्रयास से 4 करोड़ 54 लाख की लागत से पैंटून पुल का निर्माण किया जाएगा. सालों से पैंटून पुल निर्माण की चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है. जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.

बाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर के दूसरी तरफ यमुना नदी के पानी से चारों तरफ घिरी ग्राम पंचायत कल्याणपुर भरतार इन दोनों गांव में सैकड़ों की बसी ग्रामीणों की आबादी को गांव तक पहुंचने के लिए कोई संसाधन नहीं था. इन गांव को जाने के लिए मात्र एक ही सहारा था. यमुना नदी को पार करने के लिए नाव, महिला, बूढ़ा, बच्चा कोई हो गांव पहुंचना है तो न भी चलानी पड़ती थी.

बारिश के दिनों में यमुना नदी में बाढ़ आने के बाद लोगों को गांव में ही कैद होकर रहना पड़ता था. बाजार जाने के लिए यमुना नदी को नाव से पार करने के लिए जान जोखिम में डालकर आवागमन होता था. कई वर्षों से ग्रामीण बटेश्वर और कल्याणपुर भरतार के मध्य जनप्रतिनिधियों से पेंटून पुल की मांग कर रहे थे. लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समस्या के बारे में अवगत कराते हुए पेंटून पुल बनाए जाने की मांग की थी. जिस पर सरकार ने विधायक के प्रस्ताव पर संज्ञान लिया.

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पैंटून पुल के लिए स्थान का निरीक्षण किया गया. प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग राज्य योजनातंर्गत ग्राम बटेश्वर और कल्याणपुर भरतार के बीच पेंटून बनाने के लिए मुख्य अभियंता आगरा क्षेत्र लोक निर्माण विभाग को पत्र जारी कर जल्द कार्य शुरू कराने की अनुमति दी गई है.

विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह के प्रयास से बटेश्वर एवं कल्याणपुर भरतार गांव के मध्य पैंटून पुल का निर्माण कार्य कराया जाएगा. पुल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग को 4 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है. इस निर्माण कार्य की आपूर्ति के लिए लोक निर्माण विभाग आगरा वृत्त के अधीक्षण अभियंता कार्यालय द्वारा टेंडर भी निकाल दिया गया है. प्रस्तावित सेतु के अपस्ट्रीम में 10 किलोमीटर की दूरी पर और डाउनस्ट्रीम में 12 किलोमीटर की दूरी पर आरसीसी सेतु निर्मित है.

पुल बनने से ग्रामीणों को होगा लाभ

विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म स्थली बाह-बटेश्वर से जनपद को जोड़ने के लिए पीपों के पुल के निर्माण से किसानों की आर्थिक स्थिति पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. पुल से धार्मिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी. साथ ही, स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. वहीं, पेन टूल पुल बनने से ग्रामीणों की समस्या खत्म हो जाएगी और उन्हें नाव का सहारा नहीं लेना पड़ेगा और जान जोखिम में डालकर नदी पार नहीं करनी पड़ेगी. जिससे ग्रामीणों में भारी खुशी का माहौल है.


इसे भी पढे़ं-चंबल नदी में फिर बढ़ा जलस्तर, पैंटून पुल पानी में बहा, जानें कैसे चलाया गया रेस्क्यू अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details