उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के बिरुनी में वायरल फीवर का कहर, घर-घर बिछी चारपाई - more than 200 people sick from viral fever

यूपी के आगरा में लोग वायरल बुखार,खासी, चिकनगुनिया, जोड़ों के दर्द से ग्रसित हैं. लगभग एक सप्ताह से लोग तेज खांसी और बुखार से पीड़ित हैं. प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने पर भी लोगों को बीमारी से निजात नहीं मिल पा रही है.

आगरा में वायरल फीवर से लगभग 200 लोग बीमार.

By

Published : Oct 19, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 7:19 PM IST

आगरा: एत्मादपुर विधानसभा के 3,600 की आबादी वाले गांव बिरुनी में वायरल फीवर कहर बरपा रहा है. वायरल बुखार, खासी, चिकनगुनिया, जोड़ों के दर्द से ग्रामीण ग्रसित हैं. लगभग एक सप्ताह से लोग तेज खांसी और बुखार से पीड़ित हैं. अस्पतालों में इलाज कराने पर भी लोगों को बीमारी से निजात नहीं मिल रही है.

आगरा में वायरल फीवर से लगभग 200 लोग बीमार.

इसे भी पढ़ें-बागपतः बुखार से बच्ची की गई जान, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

गंदगी के कारण हो रही समस्या
गांव में हर घर में बच्चे और बुजुर्ग बीमार हैं. ग्रामीणों की मानें तो गांव में कई महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. गंदगी ज्यादा होने के कारण बीमारियां फैलने लगी हैं. गांव के बाहर रेलवे लाइन के रास्ते पर पुराना गड्ढा बना हुआ है, जिसमें गांव का गंदा पानी एकत्रित हो जाता है.

गड्ढा निजी जमीन में होने के कारण सफाई नहीं हुई है. प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाद भी प्रधान ने गांव में कोई साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की है. बीमारी फैलने पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र आंवलखेड़ा पर स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी. इसके बाद भी कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने प्रशासन से जल्द ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने की मांग की है, ताकि गांव के लोगों की जांच कर इलाज और दवा वितरण हो सके.

चार दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक और ब्लॉक प्रमुख को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई टीम नहीं आई. गांव में लगभग 200 से अधिक लोग बीमार हैं.
-हरवीर सिंह, ग्राम प्रधान

Last Updated : Oct 19, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details