आगराः थाना एत्माद्दौला में पड़ोसी चाचा द्वारा नाबालिग किशोरी की नहाते समय तस्वीर खींचकर उसे ब्लैकमेल कर जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस का सहारा ले रही है.
सोमवार रात थाना एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी नाबालिग किशोरी और उसकी मां ने पुलिस से शिकायत की है. पीड़िता के अनुसार उसकी मां का पड़ोसी के घर आना जाना था. इसी दौरान आरोपी शेरा ने किशोरी की नहाते समय फोटो खींच ली. इसके बाद उसने उसे फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया और उससे जबरन दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता ने आपबीती अपनी मां को बताई.