आगरा:जिले केसिकन्दरा थाना क्षेत्र के कस्बा रुनकता में चोरों ने मोबाइल की दुकान और कम्प्यूटर संस्थान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी किए तो राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन संस्थान से 8 लैपटॉप चोरी कर ले गए. घटना की सूचना मिलते ही रुनकता चौकी इंचार्ज मयफोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए और पूरे मामले की जांच पड़ताल की.
चोरों ने दुकान और कम्प्यूटर संस्थान को बनाया निशाना, लाखों की हुई चोरी
आगरा जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान व कम्प्यूटर संस्थान में सेंध लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही रुनकता चौकी इंचार्ज मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. लेकिन अज्ञात चोरों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.
घटना सोमवार रात की है थाना सिकन्दरा क्षेत्र के कस्बा रुनकता में अज्ञात चोरों ने दुकान और इंस्टिट्यूट को अपना निशाना बनाया. दुकान और संस्थान में चोरी की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर प्रतिष्ठान स्वामी को हुई. चोरों ने मोबाइल की दुकान से मोबाइल और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन संस्थान से 8 लैपटॉप चोरी हुए. जिनकी कीमत 3 से 4 लाख के आसपास बया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान और संस्थान का बारीकी से जांच पड़ताल की, लेकिन अज्ञात चोरों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. वही दुकान और संस्थान में सीसीटीवी कैमरे ना होने से पुलिस की अज्ञात चोरों तक पहुंचने के लिए कुछ मुश्किलें और बढ़ गई हैं. फिलहाल पीड़ित लोगों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस भी मामले के खुलासे में जुट गई है.