उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक का दावा, आवारा गोवंश से मुक्ति के लिए आगरा में बन रही प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला

भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि एत्मादपुर विधानसभा में करीब दो हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्य चल रहे हैं. इस दौरान ताजनगरी में आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए सबसे प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला का निर्माण किया जा रहा है.

भाजपा विधायक
भाजपा विधायक

By

Published : Jun 15, 2023, 10:15 PM IST


आगरा: ताजनगरी में आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए सबसे बड़ी गौशाला एत्मादपुर विधानसभा में बन रही है. 94 बीघा में 29 करोड़ रुपये से अधिक में बन रही यह गौशाला यूपी में नजीर साबित होगी. इस गौशाला में पशुओं को बंद नहीं किया जाएगा. यहां पशुओं के चरने के लिए एक चारागाह भी बनाया जा रहा है. यह जानकारी गुरुवार को भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने दी.

भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि एत्मादपुर विधानसभा में करीब दो हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्य चल रहे हैं. जिसमें कुछ कार्य हो गए हैं, कुछ हो रहे हैं. जिले में आवारा गोवंश की समस्या से जनता और किसान परेशान हैं. सरकार भी किसानों की परेशानी को लेकर आहत है. इसलिए एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है. पशु पालन विभाग की ओर से गांव खेड़ी अरु और मदनपुर में 166-166 लाख रुपये की लागत से गौशाला का निर्माण होगा. इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से 600 गोवंशों के संरक्षण के लिए 670 लाख रुपये की लागत से गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण शुरू हुआ है.

यूपी का सबसे बड़ा गोवंश आश्रय स्थल: भाजपा विधायक ने कहा कि जलेसर रोड से ग्राम धौरऊ तक 209.13 लाख रुपये से सड़क का निर्माण हो रहा है. गांव धौरऊ में 900 गोवंशों के लिए गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए करीब 10.97 करोड़ रुपये का बजट अभी मिला है, यह गौशाला करीब 29 करोड़ रुपये में बन कर तैयार हो रही है. यह आगरा ही नहीं बल्कि यूपी का सबसे बड़ा गोवंश आश्रय स्थल होगा. विधायक ने कहा कि एत्मादपुर विधानसभा में मंडी परिषद की तरफ से गांव मदनपुरा से सल्लगढ़ी तक 64.20 लाख, जगनपुर से गोधुआ तक 41.71 लाख, पर्वतपुर तिराहा से यमुना एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड तक 42.25 लाख और राम जानकी मंदिर से यमुना एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड तक 37.51 लाख रुपये के बजट से सड़कों का निर्माण होगा.


नया वॉटर वर्क्स का निर्माणः भाजपा विधायक ने कहा कि यमुनापार में पानी की किल्लत है. जनता खरीद कर पानी पीती है. इसलिए यमुनापार की जनता की पेयजल किल्लत दूर होने जा रही है. एत्मादपुर विधानसभा की पानी की किल्लत विकराल है. अब यह समाप्त होने जा रही है. यमुना पार में नया वॉटर वर्क्स बनाया जा रहा है. जो करीब 18 करोड रुपये में बनकर तैयार होगा.

आगरा जलेसर मार्ग होगा फोरलेन: विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि एत्मादपुर विधानसभा तीन जिलों हाथरस, एटा और फिरोजाबाद की सीमा से लगा हुआ है. इसके अलावा एत्मादपुर विधानसभा में आंवलखेडा कस्बा है. जो गायत्री परिवार का बडा केंद्र है. यह कस्बा आगरा जलेसर रोड पर है. आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के सहयोग से आगरा जलेसर मार्ग का निर्माण फोरलेन होगा. जो करीब 685 करोड़ रुपये का बजट में बनेगा. जिससे एत्मादपुर विधानसभा की जनता को फायदा होगा. इसके साथ ही अब नगरीय निकाय चुनाव होने से यमुनापार में विकास कार्य होंगे.

यह भी पढ़ें- सांसद रामशंकर कठेरिया बोले, सपाइयों आओ, फोटो खींच अखिलेश को भेजो, छह महीने में पुल बना देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details