आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र में बटेश्वर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक एवं दो महिलाओं से लूटपाट की और फरार हो गए. किताब सिंह मोटरसाइकिल से फतेहाबाद गया था. बुधवार की रात को वह अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी और रिश्तेदार की बेटी कंचन के साथ अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बटेश्वर मार्ग पर सुनसान स्थान पर पीछे से आए तीन बाइक सवार युवकों ने बराबर पर मोटरसाइकिल लगाकर किताब सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. चलती हुई अपाचे मोटरसाइकिल की चाबी खींच ली, जिससे मोटरसाइकिल बंद हो गई.
आगरा: बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक और महिलाओं से की लूट - आगरा समाचार
आगरा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक और दो महिलाओं से नगदी, मोबाइल और गहने लूट कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बदमाशों ने युवक और महिलाओं के साथ मारपीट की. लुटेरों ने दोनों महिलाओं से सोने के गहने, युवक से पर्स में रखे 15 सौ रुपए, मोबाइल, और बाइक को तमंचे के बल पर लूट लिए. घटना की जानकारी पीड़ित युवक ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया. पीड़ित युवक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बेखौफ हुए बदमाश
आगरा के देहात क्षेत्र में भी बदमाश बेखौफ हैं और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. थाना जैतपुर कस्बा में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी का बैग लूटने का प्रयास किया था, जहां व्यापारी ने छिपकर लूट होने से बचाई थी. वहीं बटेश्वर मार्ग पर बुधवार रात्रि को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक एवं महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.