आगराः फतेहाबाद इलाके के अंबेडकर चौक स्थित पैगोरिया स्वीट हाउस पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में दुकानदार द्वारा भी फायर किया गया, लेकिन बदमाश और दुकानदार दोनों की कारतूस मिस हो गई. घटना में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि इस दुकान पर पांच बार बदमाशों द्वारा गोलीबारी की जा चुकी है.
नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग
कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला चौराहा निवासी सुभाष पैगोरिया पुत्र मुन्नीलाल पैगोरिया की अंबेडकर चौक पर पैगोरिया स्वीट हाउस के नाम से दुकान है, शुक्रवार की सुबह सुभाष पैगोरिया के पुत्र रविकांत पैगोरिया दुकान खोलने के लिए गए थे. तभी काली पल्सर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी, लेकिन भाग्य से कारतूस मिस हो गया. वहीं रविकांत के द्वारा अपनी रिवाल्वर से बदमाशों पर जवाबी दो फायर किए गए इनकी भी दोनों कारतूस मिस हो गई.