उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः पैगोरिया स्वीट हाउस पर बदमाशों ने की फायरिंग, कारतूस हुई मिस - सीसीटीवी फुटेज

यूपी के आगरा में पैगोरिया स्वीट हाउस पर शुक्रवार सुबह बदमाशों द्वारा गोलीबारी कर दी गई. गनीमत ये रही कि कारतूस मिस हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस बदमाशों की पड़ताल कर रही है.

etv bharat
गोली चलाता बदमाश.

By

Published : Jan 31, 2020, 12:48 PM IST

आगराः फतेहाबाद इलाके के अंबेडकर चौक स्थित पैगोरिया स्वीट हाउस पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में दुकानदार द्वारा भी फायर किया गया, लेकिन बदमाश और दुकानदार दोनों की कारतूस मिस हो गई. घटना में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि इस दुकान पर पांच बार बदमाशों द्वारा गोलीबारी की जा चुकी है.

स्वीट हाउस पर फायरिंग.

नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग
कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला चौराहा निवासी सुभाष पैगोरिया पुत्र मुन्नीलाल पैगोरिया की अंबेडकर चौक पर पैगोरिया स्वीट हाउस के नाम से दुकान है, शुक्रवार की सुबह सुभाष पैगोरिया के पुत्र रविकांत पैगोरिया दुकान खोलने के लिए गए थे. तभी काली पल्सर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी, लेकिन भाग्य से कारतूस मिस हो गया. वहीं रविकांत के द्वारा अपनी रिवाल्वर से बदमाशों पर जवाबी दो फायर किए गए इनकी भी दोनों कारतूस मिस हो गई.

दुकान खोलने से पहले मौजूद थे बदमाश
घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, वहीं सूचना पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बदमाश दुकान खोलने के पहले से मौजूद थे. सीसीटीवी से यह भी पता चला कि बदमाश शमशाबाद मार्ग की तरफ भागे हैं. इस घटना के बाद व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिए. व्यापारियों का कहना है कि इस दुकान पर 5 बार गोलीबारी की घटना हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः-आगरा: बसंत पंचमी पर रेलवे इंस्टीट्यूट में लड़कियों से कराया डांस

मौके पर पुलिस बल तैनात
वहीं भागते वक्त बदमाशों की पिस्टल से एक कॉटेज गिर गया था जो पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. मौके पर क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद प्रभात कुमार एवं थाना प्रभारी फतेहाबाद प्रवेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details