आगरा: जिले में दबंगों द्वारा सरकारी रास्ते पर कब्जा कर उसे बंद करने का मामला सामने आया है. वहीं एक किसान द्वारा रास्ता खोलने पर दबंगों ने किसान और उसके बेटे को जमकर पिट दिया. पीड़ित किसान ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
आगरा: दबंगों ने पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से पीटा, रास्ता खोलने को लेकर हुआ था विवाद - बाह थाना क्षेत्र
यूपी के आगरा में दबंगों द्वारा एक पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कब्जा किए हुए आम रास्ते को खोलने पर दबंगों ने पिता-पुत्र की पिटाई कर दी.
बता दें, मामला थाना बाह क्षेत्र के गांव बिजौली कुशवाहा नगर का है. यहां के निवासी विजय यादव का आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने गांव के आम रास्ते पर कब्जा कर उसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया. इसके चलते ग्रामीणों को रास्ते से निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. रविवार शाम को विजय अपने खेत से अनाज की बोरियां लेकर गांव लौट रहे थे. विजय ने दबंगों द्वारा बंद आम रास्ते को निकलने के लिए खोल दिया. इससे आक्रोशित दबंगों ने किसान के साथ गाली-गलौज की. साथ ही किसान विजय यादव के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. पिता को बचाने आए उसके पुत्र को भी दबंगों ने लाठी-डंडों से जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया. पीड़ित द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पिता-पुत्र का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लोगों का आरोप है कि बाह तहसील के अंतर्गत थाना क्षेत्रों में ज्यादातर गांव में लोगों द्वारा आम रास्ते को कब्जा कर लिया गया है. खेतों पर जाने के लिए आम रास्ता खाली नहीं है. आम रास्तों पर अतिक्रमण किया गया है, जिससे ग्रामीणों को आम रास्तों से निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शिकायत करने के बावजूद रास्ते से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा नहीं हटता है.