आगरा: ताजनगरी में ग्वालियर रोड स्थित थाना सदर के रोहता न्यू सुरक्षा विहार के सामने इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार की शाम लूट हो गई. लगभग 5 बजे बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लुटेरों ने लाखों रुपए की लूट कर ली. लुटेरे बैंक कर्मचारियों से 50 लाख रुपए से ज्यादा नकदी ले उड़े.
आगरा में इंडियन ओवरसीज बैंक से लाखों की लूट - इंडियन ओवरसीज बैंक
यूपी के आगरा में थाना सदर के रोहता न्यू सुरक्षा विहार के सामने स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लाखों की लूट हो गई. लुटेरों ने हथियारों के बल पर बैंक कर्मचारियों से 50 लाख रुपए से ज्यादा नकदी लूट ली.
इंडियन ओवरसीज बैंक से लाखों की लूट
चार लोगों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक में हेलमेट पहने हुए 4 बदमाश घुस गए. लुटेरों ने बैंक के अंदर मौजूद कर्मचारियों को धमकी देकर 50 लाख से ऊपर लूट लिए. लूट की सूचना पाकर मौके पर पुलिस कप्तान बबलू कुमार के साथ-साथ एसपी सिटी एवं सीओ सदर सहित पुलिस महकमा घटनास्थल पर पहुंच गया और मामले की जांच पड़ताल की.