आगराः मौसम ने रविवार को करवट बदला तो सोमवार की सुबह के समय अचानक कोहरे की चादर छा गई. ताजनगरी में सीजन का पहला घना कोहरा होने से दृश्यता 100 मीटर से कम हो गई. इस वजह से दिन में ही हाईवे और एक्सप्रेस वे (Highway and Expressway) पर वाहन हेड लाइटों के बीच सड़कों चलते दिखाई दिए. इसके अलावा यमुना नदी के किनारे और शहर के बाहरी हिस्सों में भी घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे की वजह से ताजमहल देखने आए पर्यटकों को रॉयल गेट के पास ही नजर नहीं आ रहा था. सुबह 9 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से ताजमहल का गुंबद नजर आया.
आगरा में छाई कोहरे की चादर, ताज महल देखने आए पर्यटकों ने 3 जनवरी तक होगी परेशानी
आगरा में मौसम विभाग (Meteorological Department in Agra ) के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को घना कोहरा छाया रहा. रॉयल गेट से फोटोग्राफी करते वक्त पर्यटकों के फोटोफ्रेम से ताजमहल गायब था. वहीं, शहर के हाईवे और एक्सप्रेस वे पर वाहनों लाइट जलाकर सड़कों पर चलते दिखाई दिए.
बता दें कि मौसम का मिजाज रविवार की रात तक पूरी तरह से साफ था. लेकिन सोमवार की सुबह 6 बजे से मौसम में बदलाव होने से कोहरा छाने लगा. सूर्योदय को देखते देखते ही कोहरे की घनी चादर चारों तरफ दिखाई देने लगी. सड़कों पर कोहरे की वजह से अंधेरा छा गया. जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई. ताजमहल को सूर्योदय में निहारने गए पर्यटकों को निराशा हाथ लगी. घने कोहरे की वजह से पर्यटकों को रॉयल गेट से ताजमहल नजर नहीं आ रहा था. सूर्योदय के बढ़ने के साथ ही धीरे धीरे फिर कोहरा छंटने लगा. इसके बाद भी सुबह पर्यटकों के फोटोफ्रेम में रॉयल गेट पर ताजमहल गायब था. पर्यटकों ने सेंट्रल टैंक पर खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.
स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित