उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में छाई कोहरे की चादर, ताज महल देखने आए पर्यटकों ने 3 जनवरी तक होगी परेशानी

आगरा में मौसम विभाग (Meteorological Department in Agra ) के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को घना कोहरा छाया रहा. रॉयल गेट से फोटोग्राफी करते वक्त पर्यटकों के फोटोफ्रेम से ताजमहल गायब था. वहीं, शहर के हाईवे और एक्सप्रेस वे पर वाहनों लाइट जलाकर सड़कों पर चलते दिखाई दिए.

आगरा में घने कोहरे के बीच लाइट जलाकर चलते वाहन
आगरा में घने कोहरे के बीच लाइट जलाकर चलते वाहन

By

Published : Dec 26, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 10:52 PM IST

आगरा में घने कोहरे के बीच लाइट जलाकर चलते वाहन

आगराः मौसम ने रविवार को करवट बदला तो सोमवार की सुबह के समय अचानक कोहरे की चादर छा गई. ताजनगरी में सीजन का पहला घना कोहरा होने से दृश्यता 100 मीटर से कम हो गई. इस वजह से दिन में ही हाईवे और एक्सप्रेस वे (Highway and Expressway) पर वाहन हेड लाइटों के बीच सड़कों चलते दिखाई दिए. इसके अलावा यमुना नदी के किनारे और शहर के बाहरी हिस्सों में भी घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे की वजह से ताजमहल देखने आए पर्यटकों को रॉयल गेट के पास ही नजर नहीं आ रहा था. सुबह 9 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से ताजमहल का गुंबद नजर आया.

ताजमहल देखने आए पर्यटक घने कोहरे के बीच धूप का इंतजार करते हुए

बता दें कि मौसम का मिजाज रविवार की रात तक पूरी तरह से साफ था. लेकिन सोमवार की सुबह 6 बजे से मौसम में बदलाव होने से कोहरा छाने लगा. सूर्योदय को देखते देखते ही कोहरे की घनी चादर चारों तरफ दिखाई देने लगी. सड़कों पर कोहरे की वजह से अंधेरा छा गया. जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई. ताजमहल को सूर्योदय में निहारने गए पर्यटकों को निराशा हाथ लगी. घने कोहरे की वजह से पर्यटकों को रॉयल गेट से ताजमहल नजर नहीं आ रहा था. सूर्योदय के बढ़ने के साथ ही धीरे धीरे फिर कोहरा छंटने लगा. इसके बाद भी सुबह पर्यटकों के फोटोफ्रेम में रॉयल गेट पर ताजमहल गायब था. पर्यटकों ने सेंट्रल टैंक पर खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.

ताजमहल के आसपास घना कोहरा
बीते दो दिनों से आगरा का तापमान लगातार गिर रहा है. दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और शीतलहर की वजह से आगरा में सर्दी से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को कोहरा सुबह और शाम रहेगा. 28 व 29 दिसंबर को कोहरे से लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन, 30 दिसंबर से फिर से घना कोहरा शुरू होकर 3 जनवरी तक रहेगा. इस अवधि में दृश्यता 100 से 200 मीटर तक रहेगी.

स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित
ताजनगरी में घना कोहरा और शीतलहर के चलते डीएम नवनीत सिंह चहल ने सोमवार देर शाम स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया. इसके मुताबिक कोहरा और शीतलहर के चलते नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की दो दिन की छुट्टी कर दी गई. इसके साथ ही नौवीं से 12वीं तक कक्षाओं का समय भी बदलने का निर्देश जारी किए हैं. डीएम के आदेश के मुताबिक कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल दो दिन यानी 27 व 28 दिसंबर-2022 को बंद रहेंगे.बीएसए आगरा प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि, 27 व 28 दिसंबर को कोहरा और शीतलहर के कारण दो दिन के लिए सभी बोर्ड यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के स्कूल कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बंद रहेंगे. आदेशों का पालन करने के लिए सभी स्कूल प्रबंधकों को जानकारी दे दी गई है. वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे.
Last Updated : Dec 26, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details